पंचायत कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष का विरोध भोपाल में पंचायती राज कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान राजगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने सीएम डॉ. मोहन यादव को बीच में रोक दिया। उनका आरोप था कि पंचायत चुनाव को तीन साल बीत चुके हैं फिर भी अधिकार नहीं दिए गए और पूरा नियंत्रण अधिकारियों के पास है। सीएम ने उन्हें शांत कराने के लिए कबीर का दोहा सुनाकर कहा कि सब कुछ समय पर होगा और संवाद के माध्यम से समाधान निकलेगा। आर्थिक स्थिति व GST वसूली को लेकर कैबिनेट में तीखी बहस राज्य की वित्तीय स्थिति और GST की कम वसूली को लेकर कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने सवाल उठाए। CM मोहन यादव ने विवाद बढ़ता देख हस्तक्षेप किया और मामले पर अलग से चर्चा की बात कही। बाद में देवड़ा ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर वसूली तेज करने के निर्देश दिए। निजी शिक्षकों की शिकायतों के लिए हर जिले में बनेगा एकेडमिक ट्रिब्यूनल ग्वालियर खंडपीठ ने निजी शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर जिले में एकेडमिक ट्रिब्यूनल बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। कोर्ट ने MP सरकार से चार सप्ताह में प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के TMA Pai Foundation फैसले के अनुरूप है जिसमें ऐसे ट्रिब्यूनल की अनिवार्यता बताई गई थी। अगली सुनवाई 14 जनवरी 2026 को होगी। गौहरगंज में बच्ची से दरिंदगी के बाद गांव में दहशत बच्चे स्कूल जाने से डरे गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी के बाद गांव में भय का माहौल है। आंगनबाड़ी से तीसरी तक के बच्चे तीन दिनों से स्कूल नहीं पहुंचे। माता-पिता बच्चों को घर से बाहर भेजने में डर रहे हैं और कई घरों में बच्चे खेलना तक छोड़ चुके हैं। वहीं एम्स भोपाल के डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता की हालत स्थिर है और इलाज जारी है। एमवाय अस्पताल में चूहों की समस्या: 8 करोड़ का रिनोवेशन प्रस्ताव एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत के बाद जर्जर ड्रेनेज और टूटे वॉशरूम ठीक करने के लिए 8 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। खराब ड्रेनेज लाइन चूहों के आने का मुख्य कारण बताई जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने अस्थायी उपाय किए हैं पर स्थायी समाधान के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है और निगरानी के लिए विशेष जिम्मेदारियां तय की गई हैं। गौहरगंज रेप केस में SP हटाए गए आरोपी अभी भी फरारप्रदर्शन जारी 6 वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर लगातार पांचवें दिन भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी है। आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज CM मोहन यादव ने रायसेन SP पंकज पांडेय को हटाकर मुख्यालय भेज दिया और आशुतोष को नया SP बनाया। घटना के विरोध में मंडीदीप और औबेदुल्लागंज की मंडियां बंद रहेंगी और कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित की है। AI की मदद से जबलपुर में महिला हत्याकांड का खुलासा जबलपुर में दो दिन पुराने क्षत-विक्षत महिला शव की पहचान पुलिस नहीं कर पा रही थी। गुमशुदा महिलाओं के डेटा से भी मेल न मिलने पर पुलिस ने AI की मदद ली। AI विश्लेषण से पता चला कि मृतका निभौरा गांव की थी। जांच में सामने आया कि उसकी हत्या उसके भतीजे ने पेंशन और जमीन के लालच में की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रदेश में 2 दिन बाद फिर बढ़ेगी ठंड बादलों से रात का तापमान बढ़ा मध्यप्रदेश में अगले दो दिन बाद ठंड का असर फिर तेज हो सकता है। फिलहाल बादलों के कारण रात का तापमान 5–6 डिग्री बढ़ा है जबकि दिन में ठंडक बढ़ गई है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है लेकिन हवा की दिशा बदलने के कारण उत्तरी ठंडी हवाएं MP तक नहीं पहुंच पा रहीं। नौगांव रीवा मुरैना सहित कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है।