Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jan-2020

मध्यप्रदेश डाटा सेंटर व्यवसाय में अपनी नई पहचान बना सकता है। इसके लिए प्रदेश में अलग-अलग 9 स्थानों पर 690 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इस क्षेत्र में आने वाली कंपनियों को सरकारी जमीन पर इकाइयाँ लगाने की लागत में 75 प्रतिशत तक की रियायत भी मिल सकेगी। इस क्षेत्र की संभावनाओं पर दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक के तीसरे दिन मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम दावोस में अमेजन वेब सर्विस के वाइस प्रेसीडेंट श्री मेक्स पीटरसन ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि फिलहाल नई दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलुरू, पुणे, चैन्नई मिलाकर 6 स्थानों पर कंपनी काम कर रही है। इसमें दिल्ली, मुम्बई और चैन्नई में डाटा सेंटर हैं। मध्यप्रदेश में भी कंपनी अपनी आमद दर्ज करना चाहती है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में डाटा सेंटर व्यवसाय के लिए जरूरी जमीन, बिजली और श्रम आदि सभी परिस्थितियाँ मौजूद हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के अध्यक्ष श्री बॉर्ज ब्रेंडे से और लुलु ग्रुप के मालिक मोहम्मद युनुस अली से मुलाकात की। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने प्रदेश की 2 बालिकाओं रिया जैन और सुदीप्ति हजेला को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है। भोपाल की रिया जैन को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। वही इंदौर की सुदीप्ति हजेला को कठिन अश्वारोहण खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। राज्यपाल श्री लालजी टंडन से सायकल यात्री श्री बृजेश शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। श्री शर्मा स्कूली बच्चों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिये जागरूकता पैदा करने गांधी नगर, गुजरात से 17 सितंबर 2019 को सायकल यात्रा पर निकले हैं। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सुभाष स्कूल के सामने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये l इस अवसर पर श्री कैलाश मिश्रा , श्री राजीव सिंह , महेश मालवीय , श्री आनंद तारण , श्रीमती आभा सिंह , श्री योगेंद्र सिंह चौहान , श्रीमती संतोष कसाना भी उपस्थित थे l वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने धार के लालबाग परिसर में आयोजित 'रन फॉर ग्रीनरी' में भाग लेकर अपने जन्म-दिवस की शुरूआत की। रन में धार के शासकीय और निजी स्कूल कॉलेज के 500 छात्र-छात्राओं के साथ वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाड़ी भी शामिल हुए। मंत्री श्री सिंघार ने प्रतिभागियों को पर्यावरण पोषण, रक्षण के साथ पेड़ नहीं काटने की शपथ भी दिलाई। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि एक वर्ष में विद्युत उलब्ध क्षमता में 1731 मेगावाट की वृद्धि की गई है। इस दौरान 11 नये अति उच्च दाब उप केन्द्रों की स्थापना और 3212 एमबीए अति उच्च दाब ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की गई है।