1 मुख्यमंत्री कमलनाथ के दावोस से आए फरमान के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने सभी मंत्रियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि 1 फरवरी को आम बजट से पहले मंत्री महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 2 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की वार्षिक बैठक में निवेशकों के साथ कई दौर की बातचीत की है. इससे उत्साहित निवेशकों ने कहा है कि मध्य प्रदेश जल्द ही इकनोमिक फोर्स बनेगा. मुख्यमंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश को भंडारण का हब बनाया जाएगा. 3 राजगढ़ में कलेक्टर - डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए भाजपा ने एकजुट होकर एफआइआर की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ब्यावरा में सभा के दौरान यह मांग की. 4 भाजपा की सभा पर टिप्पणी करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि इससे बड़ा राजनीतिक रसातल क्या होगा कि भाजपा के बड़े नेता एक महिला के आंचल तक पहुंच गए. उन्होंने कहा कि धृतराष्ट्र मंच पर विराजित थे और भाजपाई अपने शब्दों से महिला का चीर हरण कर रहे थे, यह सब शिवराज के नेतृत्व में हुआ. 5 सहकारिता विभाग में एक महिला अफसर को अश्लील मैसेज भेजने और प्रताड़ित करने के आरोपी उपायुक्त राजेश कुमार क्षत्री को सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सस्पेंड कर दिया है. इस बारे में मंत्री का कहना है कि मुझे बुधवार को ही शिकायत मिली कि साल भर से महिला से इस तरह का व्यवहार हो रहा था, इसलिए 1 घंटे के भीतर ही क्षत्री को सस्पेंड करने की नोट शीट भेज दी. 6 वर्षा जल सहेजने में मध्यप्रदेश के पिछड़ने के बारे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि भाजपा सरकार जल संरक्षण पर गंभीर नहीं थी, उन्होंने सिर्फ प्रचार प्रसार में पैसा बहाया जमीन पर कोई काम नहीं किए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काम शुरू किए हैं जल्द ही परिणाम सामने आएंगे. 7 आगर - मालवा से भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल को बुधवार दोपहर एअरलिफ्ट करके गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है. 2 महीने पहले ब्रेन हेमरेज के चलते उनका इंदौर में ऑपरेशन हुआ था. 8 मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी सेवाओं की होमडिलीवरी की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत विभिन्न प्रकार के सरकारी दस्तावेज लोगों के घर तक पहुंचेंगे. इस पहल का स्वागत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि अगर किसी प्रकार की मदद चाहिए तो हमें बताएं, हम भी आपके अनुभवों से सीखेंगे. 9 मध्य प्रदेश कैडर की 1987 बैच की आईएएस अफसर गौरी सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद अब 1984 बैच के मध्य प्रदेश के ही एक और आईएएस अफसर आलोक श्रीवास्तव को भी नियमों को शिथिल कर के वीआरएस दिया गया है. 10 व्यापमं महाघोटाले की पीएमटी - 2013 परीक्षा मामले में आरोपी बिल्डर लक्ष्मीनारायण मालवीय को विदेश जाने की अनुमति देने से अदालत ने इंकार कर दिया है. इस बारे में अदालत का कहना है कि देश में हुए घोटालों के आरोपी विदेश में जाकर वहीं बस जाते हैं.