मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम दावोस की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन विश्व के नामी उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी, स्वागत क्षेत्र, पर्यटन के नए क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा की। निवेशकों ने श्री कमल नाथ के नेतृत्व और दूरदृष्टि में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश जल्दी ही इकॉनोमिक फोर्स के रूप में नजर आएगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक के दौरान 21 जनवरी को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पवन गोयनका से मध्यप्रदेश में ऑटोमोबाईल, कृषि उपकरण, सिंचाई और एग्रो केमिकल क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर वन टू वन चर्चा हुई। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के जीरापुर विकासखण्ड में 2 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यो का भूमि-पूजन किया। उन्होंने छापीहेड़ा में एक करोड़ 2 लाख रूपये की लागत की गौशाला और जीरापुर में एक करोड़ 4 लाख के कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास तथा 9 लाख 9 हजार लाख के जनपद कार्यालय परिसर सौन्दर्यीकरण के कार्यो का भूमि-पूजन किया। जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने मंदसौर के सर्किट हाउस में आम लोगों से चर्चा की। श्री कराड़ा ने आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने बानमोर में सहकारी दुग्ध संघ मुरैना द्वारा संचालित दुग्ध संयंत्र एवं रायरू में शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार कड़कनाथ और आरआईआर प्रजाति की मुर्गियों के चूजे पालकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, एशियन डेव्हलपमेंट बैंक के माध्यम से प्रदेश में शीघ्र ही सड़क सुरक्षा पर स्टेट सपोर्ट टू स्ट्रेन्द्रनिंग रोड सेफ्टी प्रोग्राम प्रारंभ करने जा रहा है। इस बारे में एशियन डेव्हलपमेंट बैंक की सलाहकार समिति के सदस्यों ने पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में रोड सेफ्टी सेल के नोडल अधिकारियों से चर्चा की। गणतंत्र दिवस समारोह-2020 में मध्यप्रदेश की झांकी जनजातीय संग्रहालय पर केन्द्रित है। झांकी में भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय पर आधारित है जिसमें जनजातीय जीवन, उनकी परम्परा, कला, शिल्प, खान-पान, रहन- सहन, खेल आदि को दर्शाया गया है।