Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jan-2020

राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन के सांदीपनि सभागृह में आयोजित 'आध्यात्मिकता द्वारा मानव समाज का विकास'' संगोष्ठी में कहा कि समाज में बढ़ते भौतिकवाद पर नियंत्रण स्थापित करने के लिये आध्यात्मिकता को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी जीवों में समान आत्मा की मान्यता पर आधारित है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी लंदन में ब्रिटिश काउन्सिल द्वारा आयोजित ब्रिटिश एजुकेशनल ट्रेनिंग एण्ड टेक्निकल प्रोग्राम (बेट) में शामिल हुए। डॉ. चौधरी बेट में मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी देंगे। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने राजधानी भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुँचकर कमला नेहरू वार्ड में भर्ती धन प्रसाद अहिरवार के उपचार एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और परिजनों से उपचार के संबंध में चर्चा की। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार इन दिनों धार जिले के अनेक गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। मंगलवार को भी श्री सिंघार ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। जनजातीय कार्य मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडोरी में एफसीआई के गोदाम का निरीक्षण किया। श्री मरकाम ने यहां धान के रख रखाव की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उच्च शिक्षा एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री पटवारी ने अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह मंगलवार को राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक पहुँचे। उन्‍होंने यहाँ स्थित शौर्यशिला पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया। साथ ही राष्‍ट्रीय पुलिस संग्रहालय व शौर्यगाथा खंड भी देखा।