1 दावोस में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम की बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 15 से अधिक शीर्ष उद्योगपतियों से रूबरू मुलाकात करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार द्वारा 1 वर्ष में निवेश मित्र बनाने के लिए नीतियों में किए गए सुधारों व सकारात्मक निर्णय से अवगत कराएंगे. 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद भोपाल सहित प्रदेश भर में दुकानों पर बिना लेबल वाली बोतलों में एसिड भरकर बेचा जा रहा है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि एसिड की दुकानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं, कई जगह पर एफआइआर भी दर्ज की गई है, इस बारे में कंट्रोलर से रिपोर्ट ली जाएगी. 3 एनसीआरबी की रिपोर्ट में बताया गया है कि आदिवासी महिलाओं से दुष्कर्म के 83ः आरोपी छूट जाते हैं, केवल 17ः मामलों में ही सजा हो पाती है. इस बारे में गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि यह आंकड़े भाजपा सरकार के समय के हैं, हम इन मामलों की समीक्षा कर रहे हैं, पुलिस की जांच में और कसावट लाई जा रही है ताकि एक भी अपराधी ना छूटे. 4 नीमच प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा है कि शाजापुर, आगर - मालवा और नीमच जिले के क्लस्टर में प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर पार्क स्थापित किया जा रहा है, इससे 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि सोलर पार्क के लिए तकनीकी स्वीकृति जारी कर दी गई है, टेंडर की प्रक्रिया चल रही है, मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है. 5 कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश में सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल के लिए समन्वय समिति गठित की है. समिति में मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं. यह समिति वचन पत्र और घोषणा पत्र की मॉनिटरिंग के लिए गठित की गई है. इसका अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को बनाया गया है. 6 सांसद निधि खत्म करने के मामले में खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार चौहान और होशंगाबाद से भाजपा सांसद उदय प्रताप सिंह ने अपना विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा है कि उन्होंने सांसद निधि खर्च की है लेकिन इस पर जानकारी वेबसाइट पर अपडेट नहीं है. दोनों सांसदों ने कहा कि वह विकास कार्यों के लिए राशि खर्च करते हैं. 7 सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रासायनिक पदार्थ एवं कुछ फोटो के साथ एक धमकी भरा पत्र धनेगांव नांदेड़ के होम्योपैथिक डॉक्टर ने भेजा था. अपने भाई और मां से संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद का बदला लेने के लिए उसने सांसद को पत्र भेजा था पत्र में छोटे पटाखों की बारूद रखी गई थी. 8 मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में अब आयकर विभाग का दखल बढ़ता जा रहा है. हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल को आदेश दिए हैं कि वह 10 दिन में मामले से जुड़े दस्तावेज आयकर विभाग को सौंपे. मामले की सीबीआई जांच और मीडिया रिपोर्ट्स से जुड़ी तीन विचाराधीन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह आदेश दिया. 9 मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार बजट सत्र में नया अधिनियम लाने की तैयारी में है. चुनावी साल में इस अधिनियम में सबसे बड़ी परेशानी अवैध कॉलोनी को काटने वाले कॉलोनाइजर्स अफसरों के खिलाफ कार्रवाई में आएगी. 10 नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 42 दिन से धरना दे रहे अतिथि विद्वानों ने सोमवार को भीख मांग कर विरोध जताया. अतिथि विद्वानों का कहना है कि सरकार ने उनके प्रति असंवेदनशील रवैया अपना रखा है