मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 21 से 24 जनवरी तक दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 15 से अधिक शीर्ष उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे। श्री कमल नाथ के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल भी दावोस यात्रा पर है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को इंदौर जिला मुख्यालय में राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे, परेड की सलामी लेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। जनसम्पर्क मंत्री श्रीपीसी शर्मा ने राजधानी भोपाल के लिंक रोड-दो के 3 करोड़ 75 लाख रुपये लागत के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क और नाली की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने निवाड़ी जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल ओरछा में मार्च माह में आयोजित किये जा रहे 'नमस्ते ओरछा'' महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने महोत्सव के अंतर्गत की जा रही तैयारियों के सिलसिले में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ने इंदौर में संभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों पर बेहतर गुणवत्ता की खाद्य सामग्री सहज रूप से उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं के हितों के साथ लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी और दुकानदार को बख्शा नहीं जायेगा। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी विशेष रूप से शामिल हुए। स्व. अमर सिंह राठौर की स्मृति में पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। पृथ्वीपुर में 18 से 20 जनवरी तक यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 11 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, वित्त, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरूण भनोत, ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह, श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने बैतूल जिले के मुलताई में राज्य-स्तरीय टेनिस बाल क्रिक्रेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्राफी और एक लाख रुपये नकद पुरस्कार की राशि भेंट की।