Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jan-2020

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में निवेश के लिए जापानी कंपनियों के साथ मंथन करेंगे. इसके लिए भोपाल, इंदौर या दिल्ली में बैठक रखना प्रस्तावित किया गया है. मुख्यमंत्री देशी निवेश के साथ विदेशी निवेश पर भी फोकस कर रहे हैं, दावोस यात्रा के दौरान उनकी निवेश के लिए कई उद्योगपतियों से चर्चा होगी. 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव ने सभी कमिश्नरों को सख्त चेतावनी दी है कि माफिया के नाम पर आम लोगों को परेशान न किया जाए. दरअसल माफिया के खिलाफ अभियान के नाम पर नगर निगम और राजस्व महकमे ने आम लोगों को बिल्डिंग परमिशन में नियमों के उल्लंघन और अतिक्रमण के नोटिस थमा दिए हैं, यह संख्या हजारों में है. 3 मध्यप्रदेश में 5 लाख किसानों के ऋण मामले सुलझाने के लिए सरकार ने मैदान में अफसरों की टीम उतार दी है और उनसे 15 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी है. बताया जाता है कि सबसे ज्यादा समस्याएं पिंक आवेदन धारी किसानों की हैं, इन्हीं पर ज्यादा फोकस है. 4 मध्यप्रदेश में इंदिरा गृह ज्योति योजना के बढ़ते दायरे के कारण सस्ती बिजली के बोझ से सरकार परेशान हो गई है. इसका अतिरिक्त भार 5000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. इस बारे में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का कहना है कि यह योजना सफल है, इसके कारण उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिल रही है, इसके लिए जो भी सब्सिडी देना है वह सरकार दे रही है. 5 मध्यप्रदेश में दवा माफिया के साथ सख्ती बरतते हुए सरकार ने दवाओं के सैंपल जांचने की समय सीमा निर्धारित कर दी है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. 6 भोपाल में मैनिट चौराहे पर नवनिर्मित हॉकर कॉर्नर के लोकार्पण के दौरान भाजपा और काग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई. विवाद उस वक्त बढ़ा जब महापौर के आने के पहले ही कांग्रेस पार्षद ने नारियल फोड़कर लोकार्पण कर दिया. 7 इस मामले में महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस गुंडागर्दी पर उतर आई है, हमने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को भी आमंत्रित किया था लेकिन वह नहीं आए. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर कांग्रेस की गुंडागर्दी का जवाब देंगे. 8 रविवार सुबह चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के यहां चाय पीने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में अभी भी विकास के बहुत सारे काम होना है, आगे भी सरकार को काम करना है, लेकिन प्रदेश के विकास को लेकर फिलहाल मुझसे कोई सुझाव नहीं मांगा गया है. 9 कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को प्रभारी बनाया है. इस बारे में राजपूत का कहना है कि देशभर में बदलाव की लहर है इसलिए दिल्ली में भी कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस की जीत होगी. 10 पुलिस की रोक के बावजूद बंगले पहुंचे पटवारी भर्ती - 2017 के वेटिंग वाले उम्मीदवारों से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुलाकात की और भू-अभिलेख आयुक्त ज्ञानेश्वर पाटिल से फोन पर चर्चा कर समय सीमा में नियुक्ति करने के आदेश दिए. मंत्री ने उम्मीदवारों को आयुक्त से दोबारा मिलने का सुझाव भी दिया.