Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jan-2020

मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन में संविधान संशोधन प्रस्ताव पेश हुआ। इस पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पास हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को आरक्षण मिलना चाहिए, हम इसके पक्ष में हैं।कमलनाथ ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आदिवासियों के लिए सब प्लान खत्म कर दिया गया। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि आदिवासियों के लिए सब प्लान जैसी योजनाएं बनाई जाना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आदिवासियों के लिए सब प्लान नहीं बनता है तो मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों के हित में सब प्लान बनाएगी और उनके क्षेत्र का विकास करेगी। वहीं, कांग्रेस सरकार ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के साथ ही एंग्लो इंडियन को भी आरक्षण की जरूरत है, इसलिए इस वर्ग को भी आरक्षण मिलना चाहिए, जिससे इनका भी उत्थान हो सके। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मनुवादी व्यवस्था के कारण इस वर्ग का उत्थान नहीं हो सका। उन्होंने सवाल किया कि मनुवादी विचारधारा कब तक चलेगी। भूरिया ने कहा कि बाबा साहब ने हमें आरक्षण दिया है, हम अधिकार लेंगे।