Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jan-2020

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तेजाब की खुली बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके कहा कि प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर एसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिए यह कदम बेहद जरूरी है. 2 जम्मू कश्मीर में डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरी जांच की मांग की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि देवेंद्र सिंह को आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया है, उसकी संसद हमले और पुलवामा कांड में भी संदिग्ध भूमिका की बातें सामने आ रही हैं, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. 3 मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भोपाल - विदिशा के साथ पूरी तरह खराब हो चुकी प्रदेश की 12 सड़कें अब ऑपरेशन मेंटेनेंस एंड ट्रांसफर योजना के तहत बनाई जाएंगी. मंत्री ने बताया कि इस योजना में यात्री वाहनों को कोई टोल नहीं देना पड़ेगा सिर्फ कमर्शियल वाहनों को ही टोल देना पड़ेगा. 4 स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यदि उन्हें समय पर सही गाइडेंस मिले तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने यह बात स्कूल शिक्षा विभाग के कैरियर गाइडेंस के लिए एमपी एस्पायर पोर्टल की शुरूआत पर कही. 5 शहडोल में बच्चों की मौत के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं फिर कठघरे में हैं. प्रदेश में निमोनिया से हर माह 150 बच्चों की मौत हो जाती है. यह देश भर में सबसे ज्यादा है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हैं, हम लगातार डॉक्टरों की भर्ती कर रहे हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों को गांव में तैनात किया जा रहा है. 6 इस बीच मंत्रालय में गुरुवार को राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, गोविंद सिंह, तरुण भनोत आदि ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पर चर्चा की. 7 पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार शाम भोपाल पहुंचकर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर डिनर में शामिल हुए. इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं पहुंचे. वहीं आरिफ अकील, सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, तरुण भनोत, पीसी शर्मा भी नजर नहीं आए. गोविंद सिंह ने कहा कि हर चीज में राजनीति नहीं देखना चाहिए. 8 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार माफिया उन्मूलन और अतिक्रमण के नाम पर कांग्रेसियों को छोड़कर भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही कर रही है. वहीं राकेश सिंह के आरोप पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि यह आरोप झूठे और प्रमाण रहित हैं. 9 विधानसभा में वास्तुदोष को लेकर एक बार फिर चर्चा उठी है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से विधानसभा के वास्तु दोष की तरफ इशारा किया. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी कहा कि जब से यह विधानसभा बनी है तब से कई विधायकों की मृत्यु हुई है. वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वास्तुशास्त्री को बुलाया था और विधानसभा में परिवर्तन भी कराए थे. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि इस परिवर्तन से यही फायदा हुआ कि अब हम विपक्ष में हैं. 10 नागरिकता संशोधन अधिनियम में हुए कार्यक्रम और संगोष्ठियों की समीक्षा के लिए प्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक शुक्रवार दोपहर 3रू00 बजे पार्टी दफ्तर में होने जा रही है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे.