मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें लोक निर्माण विभाग और राज्य सड़क विकास निगम द्वारा लगभग 215 करोड़ की लागत से प्रदेश की 12 सड़कों का ओएमटी योजना के तहत निर्माण एवं संधारण करने पर निर्णय हुआ। इस योजनांतर्गत इन सड़कों का रखरखाव निजी निवेशकर्ता द्वारा किया जाएगा और केवल व्यावसायिक वाहनों से ही टोल लिया जायेगा, निजी यात्री वाहनों को कोई टोल नहीं चुकाना होगा। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने के बाद सरकार ने प्रदेश में खुले में एसिड (तेजाब) की बिक्री पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि सिर्फ एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करना काफी नहीं है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता के साथ कड़े कदम उठाने की जरूरत है। श्री नाथ ने एसिड की खुले में बिक्री को लेकर प्रदेशभर में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l जनसंपर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा ने बताया कि प्रदेश की ऐसी सड़कें, जिनमें वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही अधिक है, उन्हें रखरखाव के लिए ओएमटी मॉडल पर निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा। एजेंसी वाणिज्यिक वाहनों से टोल वसूली करेगी और सड़क संधारण का काम करेगी। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन द्वारा आयोजित'संरक्षण क्षमता महोत्सव' को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पाद प्रकृति का बहुमूल्य उपहार है। प्रकृति के अन्य स्त्रोतों की तरह इसकी उपलब्धता भी सीमित है। इसलिए आने वाली पीढ़ियों कि लिए इसका संरक्षण आवश्यक है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने भोपाल हाट बाजार में आयोजित रीजनल सरस मेले के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहों को राज्य सरकार शून्य प्रतिशत ब्याज पर 30 हजार रूपये तक का ऋण मुहैया कराएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पृथक् से एक फंड बनाया जा रहा है। सरस मेले का आयोजन 15 जनवरी से 27 जनवरी 2020 तक किया जाएगा। इस मेले में 15 राज्यों के 194 स्व-सहायता समूह अपने उत्पादों का विक्रय कर रहे हैं। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार के प्रयासों के बाद बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क से बब्बर शेर का जोड़ा भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सकुशल पहुँच गया। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने स्वयं लॉयन सत्या और लॉयनेस नंदी की अगवानी की। संचालक वन विहार श्रीमती कमलिका मोहंता के साथ 6 सदस्यीय टीम शेर के जोड़े को लेने बिलासपुर गई थी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय में प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिये 'एमपीएस्पायर' पोर्टल लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिये ऐसे प्लेटफार्म की लम्बे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जहाँ विद्यार्थियों को उनकी रूचि और जिज्ञासाओं के मुताबिक कॉलेज और कोर्स की पूरी जानकारी हासिल हो सके। भोपाल के छोटे तालाब में 30वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट सीनियर महिला/पुरूष प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम ने ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की। प्रतियोगिता में देश-भर से 28 राज्यों के करीब 500 खिलाड़ी और 45 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में सुविख्यात पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर को वर्ष 2017 और संगीत निर्देशन के क्षेत्र में विख्यात संगीत निर्देशक श्री कुलदीप सिंह को वर्ष 2018 के लिये राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान प्रदान किया जायेगा। सम्मान के अंतर्गत 2 लाख रुपये की आयकर मुक्त राशि, सम्मान पट्टिका तथा शाल-श्रीफल भेंट किया जायेगा।