मध्य प्रदेश विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र शुरु होने से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में विधानसभा भवन में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्व प्रस्तावों पर मुहर लगी। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में लोकसभा और विधानसभाओं की सीटों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण 10 साल बढ़ाने संबंधी 126वें संविधान संशोधन विधेयक के अनुमोदन को पारित कर दिया गया है। अब इसे कल विधानसभा में रखा जाएगा। वही बैठक में मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि बढ़ाई गई। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान 100 से बढ़ाकर 150 करोड़ रुपए कर दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि पान की फसल को हुए नुकसान की भरपाई किसानों के लिए सरकार करेगी। पान के किसानों को 30 हजार रुपए राहत राशि देने का ऐलान किया गया। बैठक में राज्य एवम जिला स्तर पर ट्रान्सफर को लेकर भी फैसला लिया गया। अब चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ट्रांसफर भी बिना समन्वय के हो सकेगा, बाकी क्लास के ट्रांसफर के लिए समन्यवक में जाएगी।