Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Jan-2020

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आवास योजनाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर की तरह काम करें. बुधवार को मंत्रालय में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही आवास योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति के बारे में चर्चा की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी जमीनों का समुचित उपयोग किया जाए. 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है. 3 बीते 3 साल में डेढ़ लाख एक्सीडेंट में 30000 लोगों की जान जाने पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि परिवहन विभाग गृह और पीडब्ल्यूडी साथ मिलकर रोड सेफ्टी के लिए बड़ी बैठक बुलाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक भी मौत हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, हमने यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं. 4 रेत के नए ठेकेदारों ने खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल के सामने अवैध खनन, स्टॉक और परिवहन का मामला उठाया है. उनका कहना है कि भोपाल में ही ओवरलोडिंग डंपरों से रेत की चोरी हो रही है. इस पर मंत्री ने कहा कि नई रेत नीति के मुताबिक नए ठेके दिए गए हैं, अब अवैध खनन और चोरी की किसी को इजाजत नहीं होगी. 5 कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि सिंधिया ने मीडिया से कोई चर्चा नहीं की लेकिन उनकी इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने व राज्यसभा में भेजने की अटकलें भी हैं. 6 शहडोल जिला अस्पताल में सोमवार - मंगलवार की दरमियानी रात हुई 6 बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने सीएमएचओ डॉ राजेश पांडे और सिविल सर्जन डॉ उमेश नामदेव को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है. मंत्री ने दोनों को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए, साथ ही 3 दिन के भीतर अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का कहा. 7 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिशंकर अय्यर के भाजपा को हत्यारा कहे जाने के बयान पर टिप्पणी की थी जिसके जवाब में मध्यप्रदेश के मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि आप तो व्यापमं के इतिहास हो थोड़ा इंतजार कीजिए. 8 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सितंबर 2019 में जाकिर नायक ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अपना एक संदेश वाहक भेजकर उनके खिलाफ सारे केस बंद करने के एवज में उनसे अनुच्छेद 370 हटाने पर समर्थन मांगा था. 9 भोपाल पुलिस ने रेलवे में टिकट कलेक्टर और असिस्टेंट स्टेशन मास्टर बनाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले बर्खास्त सिपाही सुधीर दोहरे और उसके भतीजे राजेश दोहरे को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह ने 10 साल में 100 करोड़ रुपए की ठगी की है. 10 प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष का प्रावधान जल्द हट सकता है. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस प्रावधान के हटने से दो लाख युवाओं को परीक्षा में बैठने का मौका मिल जाएगा.