मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और शहडोल जिला प्रभारी आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने शहडोल पहुँचकर जिला अस्पताल में 6 बच्चों की असामयिक मृत्यु के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मंत्री श्री सिलावट ने शहडोल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को वर्तमान दायित्व से तुरंत हटाने के निर्देश दिये। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने 37 जिलों के सफल निविदाकारों के स्वीकृति-पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में नई रेत खनन नीति लागू होने के बाद अब रेत व्यापार में पारदर्शिता आएगी और अवैध रेत उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि नई रेत खनन नीति में पर्यावरण के साथ आम नागरिकों के हितों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने इछावर कि ग्राम पंचायत खेरी में 6.93 लाख रुपये की लागत से पंच परमेश्वर योजना अन्तर्गत निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड तथा 27.72 लाख की लागत से मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्मित राधा कृष्ण गौशाला का लोकार्पण किया गया। प्रभारी मंत्री श्री अकील गौशाला निर्माण में सीहोर जिले को सपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना चाहते हैं। पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने माण्डू में स्थित मालवा रिसोर्ट में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की श्रृंखला में 9 करोड़ रूपये की लागत के 16 नव-निर्मित कक्षों एवं पर्यटक सुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया। श्री बघेल ने इस अवसर पर 8 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 16 नवीन कक्षों का भूमिपूजन किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि ग्रामीण विकास योजना मैं तेजी लाई जाए ।उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता और समय सीमा विशेष ध्यान रखा जाए , उन्होंने यह निर्देश मंत्रालय में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।