1 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेसजनों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने सुझाव पीसीसी को सौंपा करें ताकि अनावश्यक बयानबाजी से पैदा होने वाले विवादों से बचा जा सके. हाल ही में विभिन्न स्तरों पर बयानबाजी के मामले सामने आए हैं जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है. 2 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धोखेबाजों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कहा है कि गंभीर अनियमितता कर रही सहकारी गृह निर्माण समितियों को सरकार टेकओवर कर के पात्र लोगों को प्लॉट दिलाएगी. जन अधिकार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि गाढ़ी कमाई और पूंजी लगाकर लोग गृह निर्माण समितियों से प्लाट खरीदते हैं और उनके साथ माफिया किस्म के लोग धोखा कर रहे हैं. 3 मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि माफिया के खिलाफ कार्यवाही में निशाने पर माफिया ही होना चाहिए इसकी आड़ में दुश्मनी नहीं निकाली जाए. उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में मिलावटी दवाओं के खिलाफ अभियान चलाने का कहा. 4 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 25 दिसंबर को सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि किसी भी स्थिति में प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री के इस बयान को गैर जिम्मेदार और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बताते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. 5 स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 5000 पदों पर जल्दी भर्ती करने के आदेश दिए हैं. इससे प्रदेश में दो हजार डॉक्टरों के पद पर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने मेडिकल स्टोर को लाइसेंस देने की कार्रवाई अधिकतम 30 दिन में पूरी करने के निर्देश भी दिए. 6 लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बाबा रामदेव को सत्ता का दलाल कहते हुए कहा है कि रामदेव इंदौर आए थे उन्होंने तमाम बातें कहीं और सीएए का समर्थन किया. मोदी ने ऐसे लोगों को जनता के बीच छोड़ रखा है. 7 कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की बजाय मतपत्र से कराने की मांग की है. इस बारे में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस की इस मांग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर निकाय चुनाव में धांधली करना चाहती है. 8 सांसद प्रज्ञा सिंह को धमकी भरा लेटर भेजने वाले का कोई सुराग नहीं मिला है. लेटर में मिली मार्कशीट से पुलिस को अंदाज है कि यह लेटर पुणे से भेजा गया होगा. इसलिए पुलिस ने पुणे शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मार्कशीट की जानकारी मांगी है. 9 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भील जनजाति को आपराधिक प्रवृत्ति का बताने वाले सवाल पर मचे हंगामे के बाद आयोग ने गद्यांश से जुड़े पांच प्रश्नों को विलोपित कर दिया है. अब बचे हुए प्रश्न के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. 10 आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने हनीट्रैप मामले की दूसरी अहम किरदार आरती दयाल से लॉकर और आईएएस के अफसर से मिले पैसों के बारे में पूछा है. दयाल को आईएएस अफसर से 33 लाख रुपए मिले थे. आरती से हरभजन सिंह और एक आईएस से एक करोड़ रुपए नगद दिए जाने के मामले में भी पूछताछ की गई. आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग हनी ट्रैप गैंग की तीसरी अहम कड़ी श्वेता को पूछताछ के लिए आज बुला सकती है.