Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jan-2020

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये हैं कि जिलों में डॉक्टर्स, एनएचएम और डेंटिस्ट के 5000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ देने वाले डॉक्टर्स के लिये प्रदेश-स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाए। जिला और सिविल अस्पतालों में सप्ताह में एक दिन सीएमएचओ और बीएमओ अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलायें। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने सागर में बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिये राज्य सरकार शीघ्र ही नई स्वास्थ्य नीति लागू करेगी। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर डॉक्टर्स को ग्रामीण अंचलों में सेवाएँ देना अनिवार्य किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने अपने प्रभार के जिला जबलपुर में जिला योजना समिति की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि शहर के चौराहों पर बने लेफ्ट टर्न से सभी अतिक्रमण जल्द हटवाएं। चौराहों पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे भी लगवायें। उन्होंने ग्वारीघाट में नर्मदा कुम्भ की सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि गौ-शालाओं को आर्थिक गतिविधियों से भी जोड़ा जाए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने शहडोल जिला चिकित्सालय में 6 बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय शहडोल में बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। श्री पटले ने यहां परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कलेक्टर को घटना की जांच के निर्देश दिए । खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने बालाघाट जिले के वारासिवनी विकासखंड के ग्राम बिठली में जिले की पहली शासकीय गौशाला का शुभारंभ किया। श्री जायसवाल ने कहा कि बिठली जैसे छोटे से ग्राम में गौशाला का प्रारंभ होना गांव के विकास के लिए एक अच्छा कदम है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने हाथकरघा और रेशम संचालनालय, हस्तशिल्प विकास निगम, माटी कला बोर्ड और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की गतिविधियों की समीक्षा की। श्री यादव ने कहा कि बुनकरों, कारीगरों, किसानों और शिल्प कलाकारों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लायें।