Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jan-2020

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में स्थापित जापानी कंपनियों से अपने व्यापार का विस्तार करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में जापानी कंपनी जेट्रो के मुख्य प्रबंध निदेशक से बातचीत में कहा कि प्रदेश में निवेश मित्र वातावरण बनाया गया है, नीतियों एवं नियमों में व्यापक परिवर्तन और उनका सरलीकरण किया गया है. 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भील जनजाति के लोगों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताने वाले प्रश्न पर जांच के आदेश दिए हैं. वहीं वन मंत्री उमंग सिंघार ने एमपीपीएससी के अध्यक्ष चौबे और सचिव रेणु पंत के खिलाफ एससी - एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भील समुदाय पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी निंदनीय है. 3 भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के घर धमकी भरा पत्र पहुंचने से सनसनी फैल गई है. अक्टूबर में पहुंचे इस पत्र को हाल ही में खोला गया तो इसमें सिल्वर कलर के पाउडर का पैकेट और उर्दू में लिखा हुआ एक कागज मिला. प्रज्ञा ने बाद में कहा कि लिफाफे में हानिकारक केमिकल होने से उन्हें स्किन इंफेक्शन हो गया है. 4 लोकसभा सदस्य चुने जाने के पहले 6 माह में सांसद निधि खत्म करने के मामले में छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ सबसे आगे हैं. वहीं भाजपा के 28 में से 23 सांसदों ने अभी तक इस निधि में से कोई पैसा खर्च नहीं किया है. नकुल नाथ का कहना है कि सांसद निधि जनता पर खर्च करने के लिए ही होती है, हमने प्राथमिकता और उपयोगिता के आधार पर इस राशि को जनता के काम में लगा दिया है. 5 श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि वह महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के चमचे हैं. उन्होंने यह बात अशोकनगर में 1 दिन के प्रवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही और कहा कि राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन महाराज सिंधिया को नहीं छोडूंगा. 6 विभिन्न मुद्दों पर अपनी मुखर वाणी के लिए चर्चित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने अब कहा है कि सरकार के पास दो हवाई जहाज खरीदने के लिए 150 करोड़ रुपए हैं लेकिन विकास कार्यों के लिए राशि नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब तक चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं की. 7 भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के विवादास्पद बयानों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें अपनी सभाओं से दूर रखा है. वहीं 20 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष का चयन होना है इसमें नई कार्यकारिणी में केंद्रीय नेताओं की नाराजगी के चलते कैलाश विजयवर्गीय की जगह भी खतरे में पड़ गई है. बताया जाता है कि आकाश विजयवर्गीय का बल्ला कांड और कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने जैसे बयान उन पर भारी पड़ रहे हैं. 8 इंदौर की रुचि सोया ग्रुप को पतंजलि ग्रुप द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद इंदौर आए बाबा रामदेव ने नागरिकता संशोधन कानून से लेकर अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे सभी कामों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने आंखें बंद नहीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सवा सौ करोड़ भारतीयों की है. उन्होंने कहा कि सावरकर स्वतंत्रता सेनानी थे एक-दो भूल से लांछन नहीं लगना चाहिए. बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को दूरदर्शी व्यक्ति बताया. 9 मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने फेसबुक पर ट्वीट करके कहा है कि आप कितनी भी घृणा करो मैं तो देखूंगा छपाक. उन्होंने आगे लिखा कि मैं खुद सीएए और एनआरसी का सपोर्ट नहीं करता हूं. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. बाद में विवाद बढ़ने पर कलेक्टर ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि उन्हें सीएए और एनआरसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यूं ही सोशल मीडिया पर डाल दिया था. 10 नियमितीकरण की मांग को लेकर यादगारे शाहजहानी पार्क भोपाल में धरना दे रहे अतिथि विद्वानों के पंडाल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आग लगा दी गई. आग लगाने के लिए केरोसिन का भी इस्तेमाल किया गया. हालांकि आग ज्यादा बड़ा रूप नहीं ले सकी. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि अतिथि विद्वानों को जिंदा जलाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना अपराध है.