Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jan-2020

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में 'उमंग'' हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। यह हेल्पलाइन 10 से 19 साल तक के आयु के किशोरों के शारीरिक और मानसिक बदलावों के चलते उनके मन में उत्पन्न होने वाले द्वंद, तनावों और जिज्ञासा का निराकरण करेगी । इस अवसर पर आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय जयश्री कियावत भी उपस्थित रही । इस राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन के अंतर्गत टोल-फ्री नम्बर 14425 पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक किशोरों की समस्याएँ सुलझाने और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये परामर्शदाता उपलब्ध रहेंगे। किशोरों के अलावा, उनके अभिभावक और शिक्षक भी किशोरों की समस्याओं से जुड़े मसलों को लेकर हेल्पलाइन नम्बर पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।