Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jan-2020

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहां है कि युवाओं को रोजगार मिले इस दिशा में सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट कर ग्रामीण रोजगार में युवाओं की संख्या बढ़ा रहे हैं तथा श्रमिकों की संख्या में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है. 2 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने और राज्यसभा में भेजे जाने के लिए चल रही अटकलों के बीच कहा है कि वह किसी पद के पीछे नहीं हैं. 3 नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश में पहली सभा जबलपुर में की. शाह ने कहा कि चाहे कितना भी विरोध क्यों ना हो पाकिस्तान के हर पीड़ित शरणार्थी को नागरिकता देखकर ही चौन लेंगे. 4 अमित शाह के बयान पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा बेहतर होता अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उन राज्यों में सभा करते जहां इसके विरोध में हिंसा हुई है, मध्यप्रदेश की शांत धरती पर फिजा खराब ना करें. 5 केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार किसानों की औने पौने दाम में फसल बेचने की मजबूरी खत्म करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 3 गांव के बीच में एक गोदाम बना कर अनाज सुरक्षित किया जाएगा. 6 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शराब की उप दुकानें खोलने के खिलाफ ट्विटर पर कहा है कि राहुल गांधी हर गांव में मोबाइल फैक्ट्री खोलना चाहते थे लेकिन कांग्रेस सरकार गांव-गांव शराब की दुकानें खोल रही है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर समर्थन के लिए कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग की तारीफ भी की. 7 इस बीच कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि जनरल बिपिन रावत को सीडीएस बनाना अच्छा निर्णय है इससे सेनाओं में अच्छा तालमेल होगा. 2 दिन पहले लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करके कहा था कि संशोधित नागरिकता कानून की राजनीति बंद करो. 8 कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने कहा है कि गांधी मेडिकल कॉलेज में एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के रोस्टर में गड़बड़ियां की जा रही हैं मैंने इस मामले को विधानसभा में उठाया था किंतु लिखित शिकायत के बाद भी संबंधित अधिकारी को रोस्टर इंचार्ज बना दिया गया. 9 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित परीक्षा में भील जनजाति को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने पर पंधाना से भाजपा विधायक ने आपत्ति ली है. विधायक ने पार्टी कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. 10 उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने आए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि 2 ज्योतिर्लिंग को जोड़ने के लिए इंदौर से उज्जैन होते हुए वाराणसी तक ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का नाम महाकाल एक्सप्रेस होगा जो 21 फरवरी को महाशिवरात्रि से शुरू होगी. इससे वाराणसी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग सीधे रेल यातायात से जुड़ जाएंगे.