मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक में पहली बार व्यावसायिक एवं राष्ट्रीय बैंकों के समान मोबाइल बैंकिंग सुविधा का मंत्रालय में लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर अपेक्स बैंक की वर्ष 2020 की डायरी और कैलेंडर का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों के ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मिंटो हाल में हृदय दृश्यम म्यूजिक फेस्टिवल 2020 की चौथी श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए कहा कि संगीत परस्पर जोड़ता है। मुख्यमंत्री ने संगीत विरासत को आगे बढ़ाने के प्रयास करने की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में धान उपार्जन की प्रगति एवं रबी फसलों की उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि छोटे दानों का खाद्यान्न उत्पादन और उपयोग बढ़ाने के लिए मिलेट मिशन कार्पोरेशन बनाया जाये। मुख्यमंत्री ने सभी किसानों से उत्पादित धान उपार्जन 20 जनवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही भुगतान भी समय पर करने को कहा है।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया जाए कि उपार्जन के दौरान धान और चावल अन्य राज्यों से प्रदेश में ना आए, इस पर कड़ी चौकसी रखी जाए। आगामी रबी फसलों के उत्पादन और उपार्जन के लिए मुख्यमंत्री ने पूर्व से ही उपार्जन केन्द्रों का आकलन कर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल के मॉडल हाई स्कूल, तुलसी नगर में हाईटेक बायो लेब का शुभारंभ किया और केयर फेयर में शामिल हुए। मंत्री श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि केयर फेयर का अधिक से अधिक प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिये लगातार प्रयास जरूरी हैं। श्री शर्मा ने आशा व्यक्त की कि मॉडल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे स्कूलों के लिये प्रेरणा-स्रोत बनेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने रीवा जिले की मऊगंज जनपद अन्तर्गत सीतापुर में 27.62 लाख रूपये लागत की गौ-शाला का लोकार्पण किया। उन्होंने मऊगंज की रकरी ग्राम पंचायत में नवीन गौ-शाला का भूमि-पूजन भी किया। श्री पटेल ने सुदूर ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 57 लाख की 5 सड़कों का लोकार्पण और अन्य 20 ग्राम पंचायतों में विभिन्न सड़कों का भूमि-पूजन भी किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इंदौर में उद्योगपतियों से चर्चा की l इस दौरान उन्होंने उद्योगपतियों की समस्या जल्द हल करने का दिया आश्वाशन प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्रीमती रश्मि अरूण शमी एवं आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने राजधानी भोपाल के शासकीय स्कूलों भ्रमण किया l इस दौरान उन्होंने पालक-शिक्षक बैठक में विद्यार्थियों और पालकों से चर्चा की।