Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jan-2020

1 उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ गई है. शुक्रवार को राजधानी में सीजन की दूसरी सबसे सर्द रात रही और पारा 5.5 डिग्री पर पहुंच गया. बैतूल में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया. 11 शहरों में पारा 6 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. कोहरा, कोल्डवेव और कोल्ड डे तीनों एक साथ होने से 11 शहरों में पारा 6 डिग्री से नीचे चला गया. सात शहरों में सीवियर कोल्ड डे और 15 शहरों में कोल्ड डे रहा. 2 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन में कहा कि भारत भवन की खामोशी मुझे पसंद नहीं है, यह वाइब्रेंट रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राघव चंद्रा और उनकी टीम ने यहां की खामोशी तोड़ने का बीड़ा उठाया है. 3 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि शिवराज ने नई शराब नीति का अध्ययन किए बिना ही पत्र लिख दिया. उन्होंने कहा कि पत्र में कहा गया है कि दो हजार से ढाई हजार नई शराब की दुकानें खुलेंगी, यह आधारहीन तथ्य है, इस नीति के कारण कोई नई दुकान नहीं खुलेगी पर वर्तमान दुकान का लाइसेंसी यदि चाहे तो कुछ शर्तों के अधीन मूल दुकान के साथ उसकी उप दुकान खोल सकता है, इससे आबकारी अपराधों पर रोक लगेगी. 4 शराब पर सरकार के फैसले को लेकर पूरी भाजपा विरोध में आ गई है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि कांग्रेस ने वचन पत्र में शराब मुक्त प्रदेश का वादा किया था लेकिन शराब युक्त बना दिया है. उन्होंने धमकी दी कि फैसला वापस नहीं लिया गया तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देंगे. 5 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया ने निगम - मंडलों की नियुक्ति में हो रही देरी पर कहा है कि निगम मंडलों में नियुक्तियों की देरी की वजह एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बीच बना गतिरोध है. 6 सामान्य प्रशासन मंत्री ड‚ गोविंद सिंह ने प्रमुख सचिव कार्मिक को पत्र लिखकर कहा है कि एमएएस अधिकारियों को आईएएस अवार्ड करने के लिए पद तय करने की कार्रवाई की जानकारी मिली है, यह भी पता चल रहा है कि इसमें नॉन एसएएस अधिकारियों के लिए पद नहीं दिए जा रहे हैं जबकि वह भी योग्य हैं. मंत्री ने नियमानुसार योग्य न‚न एसएएस अधिकारियों को पद दिए जाने का कहा. 7 अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे अतिथि विद्वानों के प्रतिनिधि मंडल ने अपने धरने के 32 दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के निवास पर चर्चा करते हुए कहा कि वचन निभाने के लिए नियमितीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्री च्वॉइस फिलिंग कराना चाहते हैं, यह हमारे साथ कुठाराघात है. 8 हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित सरदार दोस्त मोहम्मद खान के मकबरे के पास जमीन पर पार्किंग का विरोध करते हुए मंत्री आरिफ अकील ने कहा है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है यहां पर पार्किंग नहीं बनने दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि इसका गजट नोटिफिकेशन भी है. 9 अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय विशारद प्रशिक्षण शिविर में सांसद जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आर्थिक विफलताओं को छुपाने के लिए ध्यान बांटने की राजनीति कर रही है. 10 वन मंत्री उमंग सिंघार ने विभागीय अफसरों से कहा है कि 11 नए अभ्यारणों का एक्शन प्लान 3 दिन के भीतर तैयार करें. उन्होंने कहा कि इसमें अभ्यारण बनाने के बाद जनमानस पर पड़ने वाले प्रभाव और सरकार को होने वाले नफा नुकसान का भी उल्लेख करें. तैयार प्लान मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने रखा जाएगा.