मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई भारत भवन प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत-भवन से लगी भूमि पर कला-ग्राम बनाया जाएगा। साथ ही कस्बा-आधारित फिल्म निर्माण परियोजना में पातालकोट के जनजीवन पर फिल्म तैयार की जाएगी, जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित हो सके। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने साँची बौद्ध विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने और वहां संभावनाओं वाले पाठ्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये हैं। श्री कमल नाथ मंत्रालय में साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ बैठक में उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित महात्मा गांधी की विशेष पोस्टर श्रृंखला एवं स्वाधीनता आंदोलन पर केन्द्रित कैलेंडर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने प्रकाशन की सराहना करते हुए कहा कि गांधी जी पर प्रकाशित पोस्टर का वल्लभ भवन में भी प्रदर्शन किया जाये। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भारत भवन भोपाल में भोपाल लिटरेचर एण्ड आर्ट फेस्टिवल 2020 का शुभारंभ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश और विशेष रूप से भोपाल साहित्य और कला का केन्द्र बिन्दु है। कला और साहित्य के उत्सव के लिए भोपाल से सबसे उपयुक्त स्थान है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान बौद्धिक क्षमताओं से होगी । मध्यप्रदेश की नई पहचान गढ़ना होगा। राज्यपाल श्री लालजी टंडन से राजभवन में यूएस काउंसलेट जनरल श्री डेविड रैज़ ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश में व्यापार और निवेश की संभावनाओं के संबंध में चर्चा हुई। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मीडिया सेंटर के निर्माण के संबंध में सुझाव देने के लिए पत्रकारों की बैठक में कहा कि मालवीय नगर, भोपाल में सर्वसुविधायुक्त मीडिया सेन्टर बनाया जायेगा। बैठक में पत्रकारों ने मीडिया सेंटर के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर में सांवेर के ग्राम पाल कांकरिया में बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी में बटन दबाकर नर्मदा-मालवा गंभीर लिंक सिंचाई एवं पेयजल परियोजना का शुभारंभ किया। परियोजना से सांवेर क्षेत्र के 43 गांवों को सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिलेगी। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने अपने प्रभार के जिला शाजापुर में ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ शिविर में बताया कि राज्य शासन शीघ्र ही प्रत्येक गाँव में एक महिला को 'सखी' नियुक्त करेगी। यह सखी गाँव में घर-घर जाकर राज्य शासन की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलवाएगी। पुलिस और जनता के बीच सकारात्मक समझ विकसित करने के उद्देश्य से रायसेन जिले के अनुसूचित-जाति बहुल ग्राम गुलगाँव के निवासियों से पुलिस अधिकारियों ने सीधा संवाद स्थापित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव के निर्देशन में साँची में 'अनुसूचित-जाति और अनुसूचित-जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता'' पर दो दिवसीय राज्य-स्तरीय सेमीनार के दूसरे दिन गुलगाँव में ग्रामवासियों से संवाद कर उनके लिये चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।