Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jan-2020

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह अपने एक ऐसे रिश्तेदार का नाम बता दें जिसने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया हो. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र संग्राम में भाजपा के नेताओं की कोई भूमिका नहीं रही, जबकि कांग्रेस नेताओं ने देश को आजादी दिलाई. मुख्यमंत्री ने सेवादल के कार्यक्रम में यह बात कही. 2 कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने कहा कि क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों में गांधी जैसे त्याग की हिम्मत है. विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग ना पहुंच सकें इसलिए राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार के अध्यादेश को फाड़ दिया था. 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई मध्यप्रदेश आदिम जाति मंत्रणा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने 10 मुद्दों पर विचार करने का निर्णय लेने को कहा जो सीधे आदिवासी हितों को प्रभावित करते हैं. उन्होंने कहा कि वह इन मुद्दों पर आदिम जाति कल्याण विभाग की बैठक लेंगे जिसमें क्रियान्वयन का निर्णय लिया जाएगा. 4 केंद्र सरकार ने 9000 करोड रुपए दिए हैं उसके बाद भी गांव में बिजली नहीं पहुंची है और ना ही अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस बारे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि पंचायतों में बुनियादी सुविधाओं के साथ स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए जारी की गई राशि के उपयोग की जांच कराएंगे. 5 अब अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था आमजन के फीडबैक पर सुधारी जाएंगी. इसके लिए मरीजों और परिजनों से राय ली जाएगी. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि प्रयास यही है कि अस्पताल में मरीजों को कोई असुविधा ना हो, फीडबैक आधार पर व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जाएगा. 6 हमीदिया अस्पताल में मर्चुरी के सामने खाली जमीन पर बनाए जा रहे पार्क को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. मंत्री आरिफ अकील ने यहां पहुंचकर आर्केलॉजी विभाग की ओर से किए जा रहे निर्माण को रुकवा दिया. इस जमीन पर वक्फ बोर्ड के अधिकारी अपना दावा कर रहे हैं. 7 गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने जेल प्रबंधन शोध संस्थान में आयोजित महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह वितरण समारोह में कहा कि जेल कर्मी मुस्तैदी से अपना काम करें, उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने अंडा सेल का वितरण किया और महिलाओं व उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए. 8 फिल्म छपाक को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने होशंगाबाद में कहा है कि कांग्रेस-दीपिका की विचारधारा एक है, दीपिका यदि पोर्न फिल्म में होती तो उसे भी मध्यप्रदेश सरकार टैक्स फ्री कर देती. 9 आबकारी विभाग ने मामूली लाइसेंस फीस देकर शराब की उप दुकानें खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है. उप दुकान के लिए फीस के तीन स्लैब बनाए गए हैं जिनमें 15,10 और 5ः राशि देने के बाद उप दुकान खोल सकते हैं. 10 आंगनबाड़ियों में एक से 5 साल के बच्चों व गर्भवती - गर्भधात्री महिलाओं को सप्ताह में 3 दिन अंडा खिलाए जाने के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने पेंच फंसा दिया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने कहा है कि विभाग के लिए मौजूदा बजट से ही यदि अंडा खिलाया जा सकता है तो इस पर ध्यान दें अतिरिक्त बजट नहीं दिया जा सकता.