Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jan-2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “ छपाक “ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा की है l मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है। आदिवासी उपयोजना की राशि अनिवार्यत: खर्च करने और जनसंख्या के आधार पर बजट का आवंटन करने संबंधी एक्ट विधानसभा में लाया जाएगा। श्री कमल नाथ ने यह जानकारी मंत्रालय में हुई मध्यप्रदेश आदिम जाति मंत्रणा परिषद की बैठक में दी। बैठक में मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति साहूकार विनियम 1972 में संशोधन पर परिषद के सदस्यों ने सर्व-सम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओंकार सिंह मरकाम, गृह मंत्री श्री बाला बच्चन एवं परिषद के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने क्षेत्रीय जेल प्रबंधन शोध संस्थान में आयोजित महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह वितरण समारोह में 63 विभिन्न सेवाओं में सराहनीय काम करने वाले जेल कर्मियों का सम्मान किया। श्री बच्चन ने जेल कर्मियों से कहा कि मुस्तैदी से अपना काम करें। श्री बच्चन ने इस मौके पर अंडा सेल का भ्रमण किया और बन्दी मुलाकात कक्ष का लोकार्पण किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरों को उन्नत सेवाएँ देकर वर्ष 2020 में नम्बर-वन की स्थिति में लाने का प्रयास करें। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसे और बेहतर करें। श्री सिंह ने कहा कि शासन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचायें। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी नरहरि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने 'कृषक दूत' की डायरी और कैलेण्डर 2020 का विमोचन किया। श्री यादव ने कहा कि इस डायरी और कैलेण्डर से कृषकों को उनके दैनिक उपयोग की विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त होंगी। साथ ही, खेती के नये-नये तरीकों की जानकारी भी मिलेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने साँची में पुलिस अधिकारियों के "अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता" सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार का यदि एक भी सदस्य दु:खी है, तो परिवार खुश नहीं रह सकता। यही बात समाज और देश पर भी लागू होती है। इसलिए पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आगे बढ़कर आर्थिक तथा सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के ऐसे लोगों की मदद करें, जो अपनी परेशानी नहीं बता पाते।