1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीतमपुर के कन्फेक्शनरी पार्क में लीज पर प्लॉट देने का फार्मूला तय कर दिया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि पहले 10 दिन मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों के ही आवेदन लिए जाएं इसके बाद बाहरी उद्योगपति आवेदन कर पाएंगे. 2 अखिल भारतीय सेवा दल के राष्ट्रीय विशारद शिविर को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पंजीयन तक नहीं है, संघ ने देश में तिरंगे को जलाया और उससे जुड़े लोग देश को बांट कर फासीवादी शासन लाना चाहते हैं. 3 पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने कहा है कि वह उनके साथियों के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने खून से तोल कर उनके प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि संघ परिवार का एक ही काम है, नेहरू गांधी परिवार को बदनाम करना और विशेषकर सोनिया गांधी पर अप्रिय टिप्पणी करना. 4 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया लगभग 7 माह बाद 19 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंचेंगे. वह यहां कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के यहां लंच में शामिल होंगे. सिंधिया के दौरे के कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं. 5 मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार माफिया मुक्त अभियान के नाम पर चुन-चुन कर भाजपा नेताओं को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि हमने भी कांग्रेस से जुड़े माफिया की सूची तैयार की है, लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. 6 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के कोटा के बाद अब मध्यप्रदेश के रतलाम और झाबुआ के सरकारी अस्पतालों में बच्चों की अस्वाभाविक मौत हो रही है. चौहान ने कहा कि बीते 40 दिनों में 61 बच्चों की मौत हो चुकी है, उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से तत्काल एक्शन लेने की मांग की. 7 मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने ट्वीट करके कहा है कि यदि कैलाश विजयवर्गीय व उनके साथियों पर कोई भी अनुचित कार्यवाही की गई तो भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी, हम सब कैलाश के साथ जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय इंदौर के गरीबों के रक्षक हैं. 8 छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजगढ़ में प्रबुद्ध लोगों के साथ नागरिकता संशोधन कानून पर संगोष्ठी की और हिंसा फैलाने वालों का जमकर विरोध किया. भोपाल में मीडिया से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने अब देशभक्त लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं. 9 मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 16 और 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें एससी-एसटी आरक्षण को अगले 10 वर्ष और बढ़ाने से संबंधित 126 वें संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन किया जाएगा. 10 राजधानी में आंदोलन कर रहे अतिथि विद्वानों को 6 माह से मानदेय नहीं मिला है. पिछले 30 दिन से यह लोग राजधानी में जमे हुए हैं और इनका प्रतिदिन का खर्चा लगभग 12000 है. खर्च चंदा करके जुटाया जा रहा है. ओस के चलते रजाई-गद्दे भींग जाते हैं. इन्हें शाम का खाना गांधी विचार सेवा द्वारा मुफ्त दिया जा रहा है.