1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में कैम्पा की राज्य प्राधिकरण की शासी निकाय की बैठक हुई। इस दौरान उन्होने कहा कि कैम्पा निधि का उपयोग वन्य प्राणी क्षेत्र प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने में किया जाये।इस अवसर पर वन मंत्री श्री उमंग सिंघार भी बैठक में उपस्थित थे। 2 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करें कि इन्दौर जिले के रंगवासा में स्थापित हो रहे कन्फेक्शनेरी क्लस्टर में स्थापित होने वाली ईकाइयों में अक्टूबर माह से उत्पादन शुरु हो जाए। श्री कमल नाथ मंत्रालय में उद्योग विभाग के अधिकारियों तथा इन्दौर कन्फेक्शनेरी एसोसिएशन के प्रतिनिधि-मंडल के साथ कन्फेक्शनेरी क्लस्टर परियोजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस क्लस्टर के कार्यशील होने पर 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। 3 राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने जबलपुर में पं. द्वारका प्रसाद मिश्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी, डिजाइन एण्ड मैनेजमेंट के दसवें दीक्षांत समारोह में कहा कि ज्ञान की संपूर्णता को प्राप्त करने के लिए देश की संस्कृति, इतिहास और समृद्धशाली विरासत को जानना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि वे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नये शोध और अनुसंधानों से जुड़कर दुनिया में देश का नाम रोशन करें। 4 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि जनवरी 2020 से प्रदेश में राशन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये "अंतर्राज्यीय पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू की जा रही है। इस व्यवस्था में प्रदेश के उपभोक्ता देश के 11 राज्यों आन्ध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा में भी अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, इन 11 राज्यों के उपभोक्ता मध्यप्रदेश में राशन ले सकेंगे। 5 राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने प्रशासन अकादमी में राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त राजस्व रिकार्ड जैसे खसरे, नक्शे एवं राजस्व अभिलेखों का डिजिटाईजेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पदों को शीघ्र ही प्रतीक्षा सूची से भरा जायेगा। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को राजस्व में छूट प्रदान की जायेगी। 6 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय अनुगूंज का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने । शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में भोपाल के शासकीय विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र छात्राएं प्रस्तुति देंगे । 7 लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा के अनेक ग्रामों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान वे ग्रामीणों से रू-ब-रू हुये। उनकी समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को उनके समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें भी दी।