1 छिंदवाड़ा में करोड़ों का मॉडल स्टेशन बना है लेकिन इस मॉडल स्टेशन में भी कई खामियां हैं जिन्हें जेडआरयू सीसी मेंबर सत्येन्द्र ठाकुर द्वारा बिलासपुर में आयेाजित दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे की जीएम स्तर की बैठक में उठाया गया। सत्येन्द्र ठाकुर ने छिंदवाड़ा नागपुर ब्राडगेज शुरू करने के बाद सभी पूर्वानुसार पांच रेल सेवाओं को शुरू करने के साथ साथ इतवारी तक चलाने की जगह नागपुर तक ही चलाया जाए। सभी एकसप्रेस ट्रेनों को छिंदवाड़ा तक लाया जाए। उन्होने मांग की रेलवे कोर्ट छिंदवाड़ा में भी बने जिससे लोगों को न्याय कम खर्च में मिल जाए। रेलवे पटरी क्रासिंग करने के लिए भी उचित व्यवस्था हो। श्री ठाकुर ने दो पुराने एजेंडों सहित कुल ९ एजेंन्डों पर जीएम स्तर की बैठक में चर्चा की। 2 जहां छात्रों की कम उपस्थिति, उत्तर पुस्तिका नही ंदिखाने पर एवं प्रेक्टिकल नहीं करवाए जाने पर लहगडुआ, साजवा एवं मरकावाडा प्राचार्य कको एससीएन जारी किया गया। वहं खामी हीरा एवं कन्या अमरवाड़ा में भी प्राचार्य सहित आधा दर्जन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई। डीईओ द्वारा की गई कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। दो शिक्षकों की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटा गया हैं और प्राचार्य को भी अनुपस्थित शिक्षकों को मार्ग नहीं करने पर एससीएन जारी किया गया। कोर्स पूरा नहीं करने पर भी तीन शिक्षको ंको नोटिस थमाया गया है। 3 आज पूरे देश में केंद्र सरकार की श्रमिक,कर्मचारी विरोधी, निजीकरण, ठेका प्रथा, महंगाई आदि अन्य आर्थिक नीतियों के विरोध मैं आज संगठनों के कर्मचारियों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया जिसमे छिंदवाड़ा जिले मैं देशव्यापी हड़ताल को लेकर मिला जुला असर दिखाई दिया देशव्यापी हड़ताल मैं एमपीईबी,बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं बीएसएनएल के संगठनों के सदस्यों द्वारा आज अपना कामकाज बंद कर केंद्र की नीतियों का जमकर विरोध किया और हड़ताल का समर्थन किया है साथ ही अपनी कई मांगो को पूरा करने की भी बात कही है इस दौरान बड़ी संख्या मैं कर्मचारी लोग उपस्थित थे 4 10 दिनों से क्रमिक आंदोलन में बैठे मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ की खोज ख्रबर लेने अब तक अधिकारी नहीं पहुचे। बताया गया है कि न कोई समझौता हो पा रहा है और न ही कोई सुनवाई हो रही है जिसके चलते अब कर्मचारी 9 तारिख से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करेँगे। 5 वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी के नेतृत्व में 150 से अधिक सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर बापट द्धारा की गईं अभद्रता और कार्य में बरती गई लापरवाही की लिखित शिकायत सिविल सर्जन डॉ. गोगिया से की और अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की । प्रतिनिधि मंडल में शहर के व्यवसायी, अधिकारी, डॉक्टर, रिटायर्ड कर्मचारी, वकीलसम्मिलित थे झ 6 जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत बोरदही खुर्द के ग्राम निरामा जामाई मे आगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य पिछले 6 महिने से बंद पड़ा है। जिस ओर न ही कोई अधिकारी ध्यान दे रहा न ही सरकार । इस दौरान इन्जीनियर, सी.ओ. द्वारा कार्य की समिक्षा तक नहीं की गई है। 7 कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वरिष्ठ नागरिक मंच में बुधवार को वरिष्ठ नागरिक मंच समिति संघ के कार्यकारिणी के गठन हेतु एवं अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से देवराज अतुलकर को समिति का अध्यक्ष एवं समिति सदस्य को विभिन्न दायित्व सौंपा गया। 8 बैतूल सड़क पर स्थित प्रधानघोघरी गांव के पास सावरी पुलिस ने बिना नंबर का गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह प्रधानघोघरी बस्ती के पास बिना नंबर का गौवंश से भरा ट्रक सड़क से अनियंत्रित होकर फसे होने की सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे तो ट्रक चालक पहले ही फरार हो चुका था.ट्रक मे भरे मवेशियों को ग्रामीणो की मदद से बहार निकाला गया.जिसमे लगभग 25-30 मवेशियो भरे हुए थे.डाक्टरो के परीक्षण के बाद 3 मृत मवेशी मृत पाये गये. 9 डॉ बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा स्थापित संस्था भारतीय बौद्ध महासभा के द्वारा धम्म ध्वज दिवस मनाया गया जिसमें नगर जिले एवं प्रदेश के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ गौतम बुद्ध के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया उसके बाद नगर अध्यक्ष राजेंद्र डोंगरे द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धम्म ध्वज को फहराया गया । सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात कही और तथागत गौतम बुद्ध की काया से प्रस्फुटित होने वाले रंगों की आभा का प्रतीक धम्म ध्वज को बताया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष दर्पण गजभिए सचिन सहारे नगर महासचिव संदीप गायकवाड शुभम सहारे महामंत्री विनोद पाटिल कोषाध्यक्ष आदित्य गोंडाने विपिन सहारे विनय गजभिए रत्नेश गोंडाने अविनाश भांगड़े प्रदीप जुमले आदि मौजूद रहे