1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में मंगोलिया के प्रतिनिधि-मंडल से भेंट के दौरान कहा कि मंगोलिया प्रांत और मध्यप्रदेश मिलकर कई क्षेत्रों, विशेषकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और मंगोलिया के मध्य सौहार्द्रपूर्ण संबंध रहे हैं। 2 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि कोल समाज को शिक्षित करने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास करेगी। श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में कोल समाज के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने प्रतिनिधि-मण्डल का नेतृत्व किया। 3 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में केप्टन ऑफ इंडस्ट्री अवार्ड समारोह में व्यापार और उद्योग सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों से कहा है कि वे अपने मैदानी अनुभव से सरकार को लाभान्वित करें जिससे प्रदेश को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाया जा सके। 4 विश्वभर में फैले बुद्ध धर्म के केन्द्रों में मध्यप्रदेश के साँची का विशिष्ट स्थान है। साँची में विश्व बौद्ध संग्रहालय और भिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के साथ चैत्य गिरि विहार का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री गोतबाया राजपक्षे ने कोलम्बो में मध्यप्रदेश के आध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा से भेंट के दौरान यह जानकारी दी। 5 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने जल भवन में 'जल जीवन मिशन' क्रियान्वयन की कार्यशाला में कहा कि ग्रामीणों को घर तक नल से जल पहुँचाने की जिम्मेदारी को मिशन के रूप में निभायें। उन्होंने कहा कि नदी, तालाब और कुओं के संरक्षण और संवर्धन की ठोस रणनीति बनायें। श्री पांसे ने कहा कि राज्य सरकार ने 'राईट टू वाटर एक्ट' के जरिये सम्पूर्ण आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की है। 6 परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान परिवहन अधिकारियों से कहा है कि वह बिना किसी डर के परिवहन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। 7 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने उज्जैन प्रवास के दौरान सर्वप्रथम श्री मंगलनाथ मन्दिर पहुंचकर विधिवत पूजन-अर्चन कर भातपूजा की। 8 पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील मंगलवार को प्रात: 8 बजे अचानक सीहोर पहुंचे। उन्होंने बस स्टैंड, मंडी क्षेत्र व जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान नगर में बस स्टैंड पर साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर को आवश्यक निर्देश दिए। 9 राज्य सरकार द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक की सुरम्य वादियों में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक नर्मदा महोत्सव आयोजित किया जायेगा। महोत्सव के दौरान अमरकंटक में प्रतिदिन माँ नर्मदा तट 'रामघाट' पर 7 पुजारियों द्वारा एक साथ महाआरती की जाएगी।