1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कहा है कि आज युवाओं के भविष्य को सबसे बड़ा खतरा संस्कृति के विपरीत देश को दिशा देने वालों से है. उन्होंने महात्मा गांधी प्रवास शताब्दी समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना आज की जरूरत है. 2 मध्यप्रदेश में किसानों की आय मजदूरों से भी कम है. इस बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि प्रदेश की 70 फीसदी आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है, इसलिए सरकार कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि हम कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाएंगे जिससे किसान समृद्ध बनेंगे. 3 सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि भाजपा का मुखौटा पहने अधिकारियों को हमने निपटाने का काम किया है. घनघोरिया जबलपुर के व्यौहार बाग स्थित कार्यालय में समुदाय विशेष के लोगों को संबोधित कर रहे थे. 4 22000 गांव में पंचायत सखी नहीं मिलने से ग्राम सेवा केंद्र का काम अटक गया है. इस बारे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि ग्राम सेवा केंद्र पूरे प्रदेश में शुरू होना है, इसके लिए तैयारी की जा रही है, इन केंद्रों में महिलाओं की भी सहभागिता होनी है इसलिए योग्य महिलाओं की तलाश हो रही है. 5 ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भारतीय रेल सहित दूसरे राज्यों से बकाया बिजली बिल वसूलने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने सोमवार को इसकी समीक्षा के बाद भारतीय रेल पर लंबित राशि की वसूली के लिए विद्युत नियामक आयोग में याचिका प्रस्तुत करने के लिए कहा. 6 कांग्रेस के वचन पत्र में मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 5ः डीए देने का वादा किया गया था किंतु इस वादे को पूरा करने के लिए वित्तीय संकट है. इस बारे में वित्त मंत्री तरुण भनोत का कहना है कि राशि ज्यादा है, इसलिए बजट में प्रावधान कर रहे हैं निष्कर्ष निकलते ही भुगतान किया जाएगा. 7 छिंदवाड़ा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा करने आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कमलनाथ बताएं कि रक्षा सौदे में कमीशन लेने और फंड मैनेजमेंट करने वाला आप का भांजा रतन पुरी देशभक्त है या माफिया. 8 भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हाईकोर्ट में जवाब पेश करके कहा है कि उन्होंने धर्म के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा, धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप निराधार है. प्रज्ञा के खिलाफ चुनाव याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा गया कि याचिकाकर्ता ने ऐसा कोई सबूत या साक्ष्य पेश नहीं किया है जिससे यह पता चलता हो कि उन्होंने धर्म के आधार पर चुनाव लड़ा. 9 पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई 2 सप्ताह के लिए टल गई है. एकल पीठ ने उनकी सजा पर रोक बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. शासकीय अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि महाधिवक्ता ही इस मुद्दे पर बहस करेंगे जो अभी उपलब्ध नहीं हैं. 10 मंगलवार से उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल जाएगा. इस दौरान अगले 5 दिन कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी ओले और बारिश गिरने की संभावना है. भोपाल सहित 28 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा है. श्रीनगर में सोमवार को 15 इंच बर्फबारी हुई.