गाँधी जी की छिंदवाड़ा यात्रा के 99 वर्ष पूरे होने पर आयोजित शताब्दी प्रवास समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि भारत को आजादी के साथ एक ऐसा देश विरासत में मिला है, जिसकी विविध संस्कृति, धर्म, भाषा और पहनावा, रहन-सहन अलग होने के बावजूद भी एक गुलदस्ते के रूप में पूरी दुनिया को खुशबु देता है। छिंदवाड़ा में 99 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आंदोलन के सिलसिले में की गई ऐतिहासिक यात्रा के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की उपस्थिति में 25 हजार स्कूली बच्चों ने उनका प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' गाकर एक नया इतिहास रचा। गाँधी प्रवास शताब्दी समारोह में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाँधी जी का यह भजन गायन कर बच्चों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साउथ एशिया हेड श्री आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री को इस रिकॉर्ड का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान पाठाढाना चंदन गाँव में आदर्श गौ-शाला का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित गौ-शाला 1.31 हेक्टेयर क्षेत्र में बनायी गई है। इसमें 150 गौ-वंश रखने की क्षमता है। श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री गोतबाया राजपक्षे मध्यप्रदेश में साँची की यात्रा पर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के प्रतिनिधि आध्यात्म एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री का आमंत्रण सौंपा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने भारतीय रेल सहित अन्य संस्थाओं में लंबित बिजली बिल बकाया राशि वसूलने के लिये नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने भारतीय रेल पर लंबित राशि की वसूली के लिये विद्युत नियामक आयोग में याचिका प्रस्तुत करने के लिये भी कहा है। रेलवे पर क्रास सब्सिडी एवं अतिरिक्त सरचार्ज के 882 करोड़ रूपये बकाया हैं।