Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jan-2020

1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस की नीति हमेशा देश को जोड़ने की रही है. उन्होंने सतना में पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की जयंती पर संविधान बचाओ महारैली में कहा कि प्रधानमंत्री से हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है. 2 मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगा देने वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कैलाश भाजपा के नेता हैं या माफिया के यह वह स्वयं तय कर लें. मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचने पर की. 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रतिनिधि के रूप में श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्धना से मुलाकात करने वाले मध्यप्रदेश के जनसंपर्क व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने जब श्रीलंका से भोपाल सीधी विमान सेवा शुरू करने का कहा तो गुणावर्धना ने सकारात्मक उत्तर दिया. 4 हनी ट्रैप से जुड़े मानव तस्करी केस में फंसे खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल के ओएसडी हरीश खरे और अरुण निगम की छुट्टी हो गई है. 1 दिन पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वह भाजपा सरकार के कार्यकाल वाले स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी करें, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. अन्य मंत्रियों के यहां भी पुराने स्टाफ को हटाया जा सकता है. 5 पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में कांग्रेस नेता आरिफ मसूद के नेतृत्व में बुधवारा चार बत्ती चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया गया. विधायक मसूद ने कहा कि यह कायराना हमला है इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. 6 मध्यप्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक ना होने के कारण वित्त विभाग ने विधानसभा सचिवालय द्वारा अध्यक्ष का स्वेच्छानुदान एक करोड़ से बढ़ाकर 3.50 करोड़ों रुपए किए जाने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया और इसे केवल दो करोड़ रुपए ही किया है. . 7 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विश्व हिंदू परिषद पर राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि रामलला मंदिर का निर्माण शासकीय कोष से नहीं होना चाहिए, रामालय ट्रस्ट के माध्यम से ही रामलला के मंदिर का निर्माण होना चाहिए. 8 मंत्रियों की स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाने के बारे में गृह मंत्री तरुण भनोत ने कहा है कि यह प्रस्ताव पुराना था इसलिए राशि बढ़ाई गई है. उन्होंने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर कहा कि राज्य कर्मचारियों को डीए भी मिलेगा, सरकार वचनबद्ध है. 9 मध्यप्रदेश सरकार बच्चों की स्कूल में मौत की जानकारी जुटा रही है. इस बारे में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने स्कूलों में बच्चों की मौत के कारणों की जानकारी मांगी है इस संबंध में निर्देश पर प्रदेश से जानकारी जुटाई जा रही है. 10 भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की मध्यप्रदेश में सक्रियता और बयानों का दौर जारी है. उन्होंने नीमच के सिंगोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अफसर कान खोल कर सुन लें सरकार तो आती जाती रहती है जब हमारी सरकार आएगी तब तुम्हारा क्या होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक्सीडेंटल सीएम तक बता दिया.