राज्य
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को साल की पहली कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। सरकार ने मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है। कैबिनेट बैठक में योजना के मसौदे पर मुहर लगी है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इसकी जानकारी दी । उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि कैबिनेट में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत नवीन पद स्वीकृत किये गए हैं। अतिथि विद्ववानों के साथ ही नए पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही उन्होने कई महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, और खाद्य मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर भी उपस्थित थे।