मुख्यमंत्री ने किया हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ 1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि माफिया के खिलाफ अभियान को रोकने के लिए किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव को सहन नहीं किया जाएगा, लेकिन कानून का उल्लंघन करने वाले साधारण लोगों को माफिया की दृष्टि से ना देखें. 2 मुख्यमंत्री ने 7 दिन में कर्मचारी चयन आयोग को कार्यशील करने और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा जारी विजन डॉक्यूमेंट पर अमल करने की रणनीति बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पहले साल का टारगेट क्या हो सकता है इस पर 15 दिन बाद रिव्यू किया जाएगा. 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर्यटन स्थल हनुवंतिया में मोटर बोट क्रूज को हरी झंडी दिखाकर चौथे जल महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने 72 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए कहा कि पर्यटन से लोगों को रोजगार मिलता है इसलिए प्रदेश में हनुवंतिया जैसे अन्य पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे. 4 नियमितीकरण की मांग को लेकर 26 दिन से धरना दे रहे अतिथि विद्वानों के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि अतिथि विद्वान डॉक्टर समी के निधन से मुझे दुख है शासन को समस्या का हल ढूंढना चाहिए. 5 उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने नए साल में कॉलेज व विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने का वादा किया है. उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में अपनी विभागों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भोपाल में दो हॉकी मैदानों में टर्फ बिछाया जाएगा. पटवारी ने यह भी कहा कि प्राचार्य के 75ः पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे. 6 सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि यदि एलआईसी वन टाइम सेटलमेंट कर दे तो प्रदेश आवास संघ 79 करोड़ रुपए की मूल राशि एक साथ देने को तैयार है. प्रदेश आवास संघ पर एलआईसी का 337 करोड़ रुपए बाकी है जिसमें 79 करोड़ रुपए मूलधन है. 7 मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में कांग्रेस सेवा दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा है कि सेवा दल की किताब में लिखी सारी बातें झूठी हैं. उन्होंने कहा कि अब यह देखना है कि उद्धव ठाकरे क्या करेंगे, कांग्रेस के साथ रहेंगे या उन्हें धक्का मारकर निकालेंगे. 8 नागरिकता संशोधन कानून पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि यह मजहबी हुकुमतों को लोकतांत्रिक भारत का जवाब है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि पिछले 5 साल में पड़ोसी देशों के 566 मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दी गई है, इससे साफ है कि भाजपा मुस्लिमों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं है. 9 गुना-शिवपुरी सांसद डॉक्टर के पी यादव ने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि ज्योतिरादित्य का 300 साल का साम्राज्य ध्वस्त हुआ है, गुना की जनता ने जिस को हराया वह सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा के लोगों को अफसरों के जरिए प्रताड़ित करवा रहे हैं. 10 इंदौर में संभागायुक्त, कलेक्टर और डीआईजी मिलने नहीं पहुंचे तो आगबबूला हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में आज संघ के पदाधिकारी हैं नहीं तो आग लगा देता. विजयवर्गीय ने एडीएम बीएस तोमर से यहां तक कह दिया कि जनता की नौकरी कर रहे हो या कमलनाथ की तुम क्या समझते हो हमने चूड़ी पहन रखी है.