Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jan-2020

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने खण्डवा जिले में इंदिरा सागर बांध स्थित हनुवंतिया पर्यटन स्थल में चौथे जल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में उपलब्ध पर्यटन की असीम संभावनाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि हम ऐसी रणनीति बना रहे हैं, जिससे पर्यटन स्थल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आकर्षण के केन्द्र बनें और लोगों को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हो। । इस अवसर पर उन्होंने हनुवंतिया जलाशय में मोटर बोट क्रूज को हरी झंडी दिखाई और 72 करोड़ लागत के 35 निर्माण कार्यों की शुरुआत की। जनसम्पर्क और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मंत्रालय में आयोजित महिला आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिये शीघ्र ही 'शक्ति एलर्ट'' एप लांच किया जाएगा। यह एप विकसित देशों में अपनाई जा रही एडवांस टेक्नालॉजी से लैस रहेगा। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने वर्ष 2020 की 20-सूत्रीय विभागीय कार्य-योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश के सभी महाविद्यालय इंटीग्रेटेड कॉलेज मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ेंगे। इससे विद्यार्थी कहीं से भी अधोसंरचना, पाठ्यक्रम, विभागीय योजनाओं आदि की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकेंगे। श्री पटवारी ने बताया कि खेलों को आमजन से जोड़ने के लिये जल्द ही स्पोर्ट्स टूरिज्म पॉलिसी बनाई जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए कहा है कि इस योजना में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार गौ-शालाओं का निर्माण करने का लक्ष्य है। गौशालाओं के निर्माण कार्य तेजी से पूरे किये जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों पर अब तक 9395 लाख रूपये व्यय किये गये हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने राष्ट्रीय आवास संघ की बैठक में कहा कि राज्य सहकारी आवास संघ की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिये उसके कार्यक्षेत्र एवं गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सहकारी आवास संघ के चुनाव भी शीघ्र कराये जाएंगे।। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा ने की l चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने राजधानी भोपाल के कार्मल कान्वेन्ट सीनियर सेकण्ड्री स्कूल में कार्निवल-2020 का शुभारंभ किया। डॉ. साधौ ने इस मौके पर कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा होती है। आवश्यकता इस बात की है कि उसे पहचानकर समय रहते निखारा जाये।