1 मुख्यमंत्री कमलनाथ 20 जनवरी को दावोस जाएंगे. उनका दौरा 20 से 24 तक रहेगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ उनकी प्रमुख सचिव और उद्योग विभाग के कुछ अधिकारी जा सकते हैं. कार्यक्रम लगभग तय हो गया है. 2 खंडवा के हनुमंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के इस आयोजन में कैंप फायर, स्टार गेजिंग, साइकिलिंग, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, जैसी वाटर और एयर एक्टिविटी की जाएंगी. 3 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से सीएए वापस लेने की मांग की है. दिग्विजय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के अलग-अलग बयानों से केंद्र सरकार से लोगों का भरोसा उठ रहा है. 4 मध्य प्रदेश को इस बार भी कृषि कर्मण अवार्ड मिला है. इस बार अवार्ड गेहूं और दालों के उत्पादन की शेर श्रेणी में मिला है. प्रदेश को पांच कृषि कर्मण अवार्ड विभिन्न श्रेणियों में पिछली शिवराज सरकार में मिले थे. अब कमलनाथ सरकार में यह पहला और प्रदेश का लगातार छठवां कृषि अवार्ड है. 5 हनी ट्रैप से जुड़े मानव तस्करी मामले में 5 दिन पहले जो चालान मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल हुआ था, उसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के ओएसडी हरीश खरे और खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल के ओएसडी अरुण निगम का भी नाम है. 6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक डॉ मोहन राव भागवत गुरुवार सुबह इंदौर में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक स्थल पहुंचे, वे शाम को नाथ मंदिर में भक्त निवास के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए 5 जनवरी से यहां तीन दिनी बैठक शुरू होगी, इसके बाद उनकी भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात होने की संभावना है. 7 रेत कारोबारी चरण सिंह यादव के कई ऑडियो वायरल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें यादव की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से लेनदेन के संबंध में बातचीत है. अभी तक इस बारे में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. 8 मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोजन के नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. मौजूदा अध्यक्ष व आईएएस अधिकारी देवराज विरदी का कार्यकाल 13 जनवरी को पूरा हो रहा है. लिहाजा राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग में आवेदन बुलाए जाने का विज्ञापन 27 दिसंबर को जारी कर दिया है. 9 वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के 310 डॉक्टर ने डीन को इस्तीफा सौंप दिया. प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में यह आंदोलन अब तेज हो गया है. शुक्रवार को करीब 13 मेडिकल कॉलेज के 3300 सीनियर डॉक्टर इस्तीफा सौंप देंगे. 10 नए साल के दूसरे दिन प्रदेश में मौसम के तीन रूप एक साथ देखने को मिले. गुरुवार को 33 से ज्यादा शहर धुंध से ढके रहे, तो 15 में बारिश और करीब 8 जिलों में कई गांव में ओले गिरे. भोपाल में सुबह से दोपहर तक कोहरा छाया रहा. हालांकि इसका रात और दिन के तापमान पर असर नहीं हुआ.