Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jan-2020

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गेहूँ और दालों के उत्पादन में मध्यप्रदेश को उत्कृष्टता के लिए कृषि कर्मण अवार्ड मिलने पर किसानों और विशेष रूप से प्रगतिशील किसानों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसान अपनी मेहनत से प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार दिला रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 3 जनवरी को इंदिरा सागर बांध के पास स्थित हनुवंतिया जिला खंडवा में जल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल भी उपस्थित रहेंगे। चतुर्थ जल महोत्सव 3 फरवरी तक होगा। जल महोत्सव के सफल आयोजन की सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने "कृषि विकास में सहकारिता का योगदान" संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा है कि खाद गोदाम से सीधे सहकारी समितियों को भिजवाई जाए। इससे समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इफको द्वारा किसानों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाई जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विपणन सहकारी समिति में योजनाओं की जानकारी आवश्यक रूप से प्रदर्शित की जाए। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने अपने प्रभार के जिला सीहोर के ग्राम डोडी में नव-निर्मित गौ-शाला का लोकार्पण किया। श्री अकील ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वचन-पत्र के अनुसार प्रत्येक ग्राम में गौ-शाला का निर्माण कराया जा रहा है। जगद्गुरू शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद जी महाराज ने राजधानी भोपाल के सिन्धु भवन में शिक्षा विभाग के महर्षि पतंजलि संस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा भी उपस्थित थे। पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव व ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के कुंडालिया बांध पर मत्स्य विभाग से होने वाले कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने निरीक्षण कर आगामी योजनाओं को तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि डिण्डोरी जिले में कहीं भी कृषि योग्य भूमि खाली नहीं रहने दी जायेगी। जिले की पड़त भूमि में कृषि कार्य किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना चाहती है। राज्य में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों के 2 लाख रुपये तक के ऋण माफ किये जा रहे हैं। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. से उनके निवास पर संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने नववर्ष के उपलक्ष्य में सौंजन्य भेंट की। इस अवसर पर संचालक श्री श्रीवास्तव ने रामचरित मानस पर लिखी शब्दमानस और कैलाश मानसरोवर यात्रा में शिव तत्व की खोज पर लिखी शिवांश से शिव तक पुस्तक भेंट की। जनरल फीचर फोन से 100 डायल करने पर भी पुलिस कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर उसे सहायता पहुँचाती है। अभी तक डायल-100 ने 52 हजार से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों की भी सहायता की है। यह जानकारी आज डायल-100 के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति के नोडल अधिकारियों को दी गई। राज्य सड़क सुरक्षा सेल के कार्यालय पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान से आज नोडल अधिकारियों को कंट्रोल रूम का भ्रमण करवाया गया।