Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jan-2020

1 कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए गुरूवार को उत्कृष्ट विद्यालय में शाला प्रमुखों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। यह बैठक दो चरणों में संपन्न हुई जिसमें प्रथम चरण में अपर कलेक्टर राजेश शाही द्वारा और व्दितीय चरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश ने अध्यक्षता की। बैठक में शिक्षकों से चर्चा कर बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया गया। बैठक में एसण्डीण्एम छिंदवाड़ा अतुल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, अरविंद चौरागढ़े, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र जीएलसाहू और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 2 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। नवागत सीएमएचओ डॉ. मोजेस का स्वागत सीएस डॉ. पी. गोगिया, आरएमओ डॉ. सुशील दुबे द्वारा किया गया। सीएमएचओ ने जिला अस्पताल की सामान्य स्वास्थ्य की जानकारीली । सीएमएचओ डॉ. मोजेस ने सभी चिकित्सकों को अपने निर्धारित ड्यूटी समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। 3 क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि को हुई भयंकर ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ डाली पांढुर्ना विकासखंड के नंदनवाड़ी क्षेत्र से लगे ग्राम धनोरा उत्तम डेरा दिघोरी ढोलन खापा नरसाला एवं पठार पंचायत क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने जमकर तांडव मचाया एवं अतिवृष्टि की मार से दूसरी फसल लेकर संभलने का प्रयास कर रहे किसानों की संतरा कपास तुवर गेहूं अन्य फ सलों का बुरी तरह नुकसान कर दिया । पांढुर्ना संवाददाता ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक निलेश उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी सीपी पटेल द्वारा ओलावृष्टि की खबर मिलते ही ग्रामों का निरीक्षण दिन गुरुवार दोपहर को किया विधायक नीलेश, एसडीएम ने ओलावृष्टि से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसल का निरीक्षण किया। 4 जिला न्यायालय में शीतकालीन अवकाश के बाद नव वर्ष पर कार्यभार शुरू किया गया। जिला अधिवक्ता संघ बार रूम में नव वर्ष को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अधिवक्ताओं के साथ न्यायाधीशों ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दी थी। इसी अवसर पर शासकीय अधिवक्ताओं ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। 5 राज्य शासन द्वारा डेंटिस्ट एक्ट 1948 के प्रावधानों के अनुसार मप्र दंत परिषद इंदौर में 3 सदस्यों को मनोनीत किया गया है जिसमें जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा के सीनियर डेंटल सर्जन डॉ रत्नेश बग्गा भी शामिल हैं । यह मनोनयन आगामी 5 वर्ष अथवा राज्य शासन के अनुसार निर्धारित रहेगा । अन्य सदस्यों में चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव और पुलिस चिकित्सालय भोपाल के बीडीएस डॉ विप्लव जोशी भी मनोनीत किये गये है । 6 जिले में जारी कैलेंडर वर्ष में 2 दिनों में 29.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि जिले में 2 जनवरी को प्रात 8 बजे तक अब तक 18.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भूअभिलेख ने बताया कि 2 जनवरी को सुबह 8 बजे तक 24 घंटो के दौरान तहसील छिन्दवाडा में 12मिमी वर्षा दर्ज की गई है।