नव-वर्ष 2020 के आगमन पर राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मिलने के लिये बुधवार को आमजन और विभिन्न समुदायों के लोग राजभवन पहुँचे। लोगों ने राज्यपाल को नव-वर्ष की शुभकामनाएँ दीं। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा की उपस्थिति में मंत्रालय स्थित सरदार पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत "वंदे-मातरम्" और राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन सम्पन्न हुआ। पुलिस बैंड ने शौर्य स्मारक से सरदार पटेल पार्क तक मार्च करते हुए देश भक्ति के गीतों की धुनें प्रस्तुत कीं। जनसम्पर्क, विधि-विधायी एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने राजधानी भोपाल में बुजुर्गों के लिए बनाए गए डे केयर सेंटर का विवेकानंद पार्क, कोटरा में शुभारंभ किया। यह प्रदेश का पहला डे केयर सेंटर है, जिसमें बुजुर्गों के लिए पुस्तकालय, मनोरंजन के लिए टीवी सेट, शतरंज, केरम आदि सुविधाएं उपलब्ध करवायी गयी है। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह 2 जनवरी को मिंटो हॉल में सुबह 10 बजे सहकारिता संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय संगोष्ठी का विषय ''कृषि विकास में सहकारिता का योगदान'' है। प्रदेश में वन समितियों के माध्यम से 78 गौ-शालाएँ बनाई जाएंगी। तीस लाख रुपये प्रति गौ-शाला की दर से बनने वाली 50 गौ-शालाओं का 15 करोड़ रुपये का वित्त पोषण लघु वनोपज संघ और शेष 28 गौ-शालाओं के लिये 8 करोड़ 4 लाख रुपये का वित्त पोषण वन सुरक्षा समितियों को दी जाने वाली लाभांश की राशि से किया गया है।