1 स्वच्छता के मामले में इंदौर ने एक बार फिर बाजी मार ली है. मंगलवार को यहां केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इंदौर को लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया. इंदौर के बाद दूसरे स्थान पर गुजरात का राजकोट और तीसरा सबसे स्वच्छ शहर नवी मुंबई है. 2 देशभर में भाजपा द्वारा सीएए के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश के दो नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिली है. पार्टी ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदोरिया को उत्तर प्रदेश और हरियाणा का समन्वयक बनाया है. 3 राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना में वर्ष 2019 - 20 प्याज उत्पादक किसानों को मंडी की खरीदी और समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान करने के लिए 20 जिलों को उनकी मांग के अनुरूप करोड़ों रुपए की राशि जारी कर दी है. 4 व्यापमं की वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 के दो आरोपियों को जबलपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट ने पांच 5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश सीबीआई दीपक की कोर्ट ने आरोपी दिलीप रावत और मनोज शर्मा पर 4500 का जुर्माना भी लगाया है. 5 मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के नजदीक महू में मंगलवार देर शाम बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल समेत उनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी नीति अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनका इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है. 6 हनी ट्रैप से जुड़े मामले में ब्लैकमेलर्स को बचाने के लिए जो चार्जशीट अदालत में पेश की गई है, उसमें इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि आरोपी महिलाओं ने अपने उपयोग के मोबाइल नंबर से किन-किन नंबरों पर किन लोगों से कितनी बार बातचीत की है. 7 साल के आखिरी दिन प्रदेश में मौसम के तेवर बदल गए. कड़ाके की ठंड के बीच जबलपुर, पचमढ़ी, होशंगाबाद बैतूल सहित कई शहरों में बारिश हो गई. भोपाल में दिन में ठंड और बढ़ गई, मंगलवार कोल्ड डे रहा. दिन का तापमान 4 डिग्री लुढ़क कर 18.5 डिग्री पर पहुंच गया गया यहां रात के तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. 8 हुक्का लाउंज में छापा मारकर पुलिस ने हुक्का पी रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है. पहली कार्यवाही एमपी नगर जोन 2 एटम स्क्वायर रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह 9रू00 बजे और जोन 1 स्थित सोशलाइट कैफे में करते हुए आरोपियों को बंधक बनाया. 9 दिव्यांगों के लिए जेपी अस्पताल परिसर में स्पेशल पार्क तैयार किया जाएगा. यह पार्क दिव्यांगों के लिए बेहद खास रहेगा. 10,000 वर्ग फीट में बनने वाले इस पार्क को बनाने में करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह राशि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपने सीएसआर फंड से देगी. 10 राजधानी के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में साल 20 20 में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन होने लगेंगे. एम्स प्रबंधन ने किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए मेट्रोलॉजी और यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है.