Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नव-वर्ष पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सुख, समृद्धि , स्वास्थ्य और शांति की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 नए संकल्पों और प्रदेश के विकास के नए प्रतिमानों का साल होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शुभकामना संदेश में कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव और शांत प्रदेश के रूप में मध्यप्रदेश की विशिष्ट पहचान है। इसी विरासत को और अधिक समृद्ध बनाएँ। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों को नव-वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नए वर्ष में सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उल्लास समाहित हो। पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने बरगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नीमखेड़ा-कुसमी में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत जबलपुर संभाग में सबसे पहले बनकर तैयार हुई कामधेनु गौशाला का लोकार्पण किया। श्री यादव ने बरगी विधानसभा क्षेत्र में एक स्मार्ट गौशाला के निर्माण की घोषणा भी की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने रीवा के स्थानीय सर्किट हाउस में आमजनों से भेंट कर उनकी समास्याएं सुनी। श्री पटेल ने यहां प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशा दिए। वाणिज्यक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने ओरछा में लगभग 7 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया । इस दौरान उन्होंने भूमि-पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित किया। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना में वर्ष 2019-20 में प्याज उत्पादक किसानों को मंडी के क्रय मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान करने के लिये 20 जिलों को उनकी मांग के अनुरूप 116 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी है। योजना में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत प्याज उत्पादक किसानों के बैंक खातों में प्याज विक्रय करने पर मूल्य के अंतर की राशि सीधे ट्रांसफर की जायेगी। प्रदेश में इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू होने के बाद विद्युत राजस्व वसूली में लगातार वृद्धि हो रही है। योजना में एक करोड़ से अधिक विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है। वर्ष 2019 में अप्रैल से नवंबर तक गत वर्ष के इन महीनों की तुलना में 1832 करोड़ रूपये अधिक राजस्व संग्रह हुआ है।