Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Dec-2019

1 उच्च शिक्षा, मंत्री जीतू पटवारी ने आज रीवा में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में करीब 839 लाख लागत के छात्रावास भवन और ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। लोकार्पित छात्रावास 150 सीटर है और ऑडिटोरियम का निर्माण 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कराया गया है। 2 होशंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में आयोजित महोत्सव में कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग ने सक्रिय भूमिका निभाई । महोत्सव में लगभग 97 स्टॉल लगाए गए, जिनमें होशंगाबाद के 22 स्टाल थे। 3 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि राज्य सरकार की नई पेयजल नीति से गर्मी के मौसम में बड़े गाँवों के साथ छोटे गाँव भी नल-जल योजना से लाभान्वित होंगे। 4 मध्य प्रदेश में नए साल में सरकार कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए रणनीति जरूर तैयार कर रही है लेकिन प्रदेश की आर्थिक हालात देखते हुए इस बार बजट का आकार घट सकता है। साल 2020-21 का बजट दो लाख करोड़ से कम होने के आसार हैं। देश भर में आर्थिक तंगी के चलते प्रदेश में भी इसका प्रभाव पड़ा है। प्रदेश के खर्च लगातार बढ़ रहे है। वहीं, राजस्व वसूली का लक्ष्य में पिछड़ रहे हैं। 5 ए सत्र में सरकारी स्कूलों को 22 हजार नए शिक्षक मिलेंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सात साल बाद शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के स्थानांतरण होने से कई पद रिक्त हो गए हैं। 6 देश के सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाने से पहले अब प्रोफेसरों को विशेष प्रशिक्षण लेना होगा। यह विशेष प्रशिक्षण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) देगा। इस संबंध में ऑल इंडिया कॉउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने निर्देश जारी कर दिए हैं। 7 तंगी के दौर से गुजर रही प्रदेश सरकार बाजार से फिर एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगी। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से दस साल के लिए कर्ज लिया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल मध्‍य प्रदेश में विकास कार्यों के साथ अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में किया जाएगा। 8 मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड के कारण प्रदेश में पिछले दो दिन में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें भिंड, शिवपुरी और हरदा में एक-एक व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई है। ठंड से सबसे खराब हालत ग्वालियर की है, जहां सोमवार को पारा सामान्य से लगभग 15 डिग्री नीचे गिर गया। यहां अधिकतम तापमान 8़ 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है जो सामान्य से 14़ 7 डिग्री कम है। 9 बागसेवनिया इलाके में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को शाइन स्पा सेंटर पर छापा मारा। जहां देह व्यापार में लिप्त सात युवतियों और पांच ग्राहकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें स्पा सेंटर की संचालिका भी है। यहां ग्राहकों को एक कोर्ड श्हैप्पी एडिंगष् बताना पड़ता था। उसके बाद उसे कॉल गर्ल मिलती थी। 10 हनीट्रैप मामले में दो मंत्रियों के ओएसडी के नाम आने के बाद अब उनके ऊपर गाज गिरना तय हो गया है। मानव तस्करी से जुड़े मामले में एसआईटी द्वारा पेश चालान में हरीश खरे और अरुण निगम के नाम आए हैं।