Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Dec-2019

उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने रीवा में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में करीब 839 लाख लागत के छात्रावास भवन और ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। लोकार्पित छात्रावास 150 सीटर है और ऑडिटोरियम का निर्माण 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कराया गया है। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने रीवा में जिला खेल परिसर में निर्माणाधीन स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण एजेंसी पीआईयू के अधिकारियों से निर्माण संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने आज उचेहरा जनपद पंचायत अंतर्गत बांधी मौहार गांव की नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। इंदौर ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने गोविंद बल्लभ पंत जिला चिकित्सालय इंदौर में शासकीय आवास गृहों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इन आवास गृहों का निर्माण साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से होगा। माजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मैहर के ग्राम पंचायत बेरमा में आयोजित "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री घनघोरिया ने यहां विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर 113 पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने जबलपुर संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में पशुपालन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा की। श्री यादव ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबध में अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें दिशा निर्देश दिए। खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने बालाघाट के कटंगझरी में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण, सामुदायिक भवन, सभामंच, आंगनवाड़ी केंद्र और उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि राज्य सरकार की नई पेयजल नीति से गर्मी के मौसम में बड़े गाँवों के साथ छोटे गाँव भी नल-जल योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि नई नीति में छोटे और दूर-दराज के गाँवों में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।