1 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 3 जनवरी को आला अफसरों की बैठक बुलाई है, इसमें विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव - प्रमुख सचिव और सचिवों सहित विभागाध्यक्षों को बुलाया गया है. इस बैठक में माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान को गति देने के साथ-साथ अफसरों को नए टारगेट दिए जाएंगे. 2 मध्यप्रदेश में पहली बार शैक्षिक कार्य योजना गांव के स्कूलों में जाकर तैयार की जाएगी. इसका रोडमैप एजुकेशन विजन 2020 के तहत तैयार किया जा रहा है. इस बारे में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि शिक्षा सत्र 2020 - 21 की कार्य योजना तैयार की जा रही है, हमारी कोशिश है कि सरकारी स्कूलों को जो ढांचा पिछले 15 साल में कमजोर हुआ है उसे वापस मजबूत किया जाए. 3 मध्यप्रदेश ग्राम पंचायतों के कामकाज के मामले में देश में नौवें नंबर पर है. 9.5 हजार पंचायतों तक 5 साल में कंप्यूटर नहीं पहुंच पाया है. इस बारे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रदेश के हिस्से का पैसा हमें नहीं दे रही है, इससे यह काम प्रभावित हुआ है. 4 सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि पटवारी लोग पिछले 15 साल में बहुत बदल गए हैं, उन से जनता परेशान है, जिस गांव में जाओ वहां शिकायतें मिलती हैं कि पैसे लेकर भी काम नहीं करते. उन्होंने यह कहा कि बटवारा और नामांतरण - के नाम पर पटवारी 8 - 10 हजार रुपए मांग रहे हैं. 5 मध्य प्रदेश के विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ की गई अभद्रता बेहद निंदनीय है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़े किए. वहीं इस मामले में भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि पब्लिसिटी स्टंट के लिए व्यवस्था बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है. 6 नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर बहुजन समाज पार्टी की मध्यप्रदेश के पथरिया से विधायक रामबाई को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने निलंबित कर दिया. रामबाई ने कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी - अमित शाह को धन्यवाद देती हूं जो उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पास किया. बाद में निलंबन के बाद रामबाई ने कहा कि पार्टी उनकी नस-नस में है, वह बहन जी के साथ हैं. 7 हनी ट्रैप से जुड़े मानव तस्करी मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में पता चला है कि श्वेता जैन से जुड़ी एक महिला ने सुसाइड कर लिया था. उसका नाम पूजा है. महिला के किसी सांसद से संबंध थे. चार्जशीट में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया. 8 व्यापमं घोटाले में एफआईआर में एक छात्र का नाम छोड़ देने के मामले में सीबीआई ने गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन जीएस पटेल को नोटिस जारी किया है. नोटिस में पूछा गया है कि एफआइआर दर्ज कराते समय एक छात्र का नाम क्यों छोड़ दिया गया. इस मामले में जीएमसी के तीन डॉक्टरों से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है. 9 भोपाल में एलएनसीटी कॉलेज से आगे हाईजैक रेस्टोरेंट में विद्युत भार चेक करने पहुंचे बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर के साथ जमकर मारपीट हुई है. बताया जाता है कि संचालकों ने उन्हें बाहर लाकर मारपीट शुरू कर दी. एक संचालक को गिरफ्तार किया गया है दूसरा फरार है. 10 नियमितीकरण की मांग को लेकर 20 दिन से धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों का आरोप है कि कांग्रेस सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी किसी का नियमितीकरण नहीं किया गया है. आंदोलनकारियों को मनाने के लिए मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी पहुंचे और उन्होंने नियमितीकरण की मांग को जायज बताया.