राज्यपाल ने भीषण ठण्ड के मद्देनजर यादगारे शाहजहाँनी पार्क आश्रय-स्थल में पहुँचकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये l राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने कहा है कि शीतलहर के चलते राजभवन में पदस्थ चिकित्सक गरीब बस्तियों और आश्रय-स्थलों में जाकर मौसमी बीमारियों से ग्रस्त गरीबों और निराश्रितों का उपचार करेंगे और सर्दी से बचाव के उपाय बताएंगे। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल के पीपुल्स कैम्पस में ग्लोबल टीचर्स मीट के उद्घाटन सत्र में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये जरूरी है कि टीचिंग-लर्निंग सिस्टम को प्रभावी और सशक्त बनायें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षा देते समय उन्हें भारतीय संस्कृति और पारम्परिक मूल्यों की विरासत से भी अवगत करायें। प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोए धार जिले के किलों के शहर माण्डवगढ़ में आज 5 दिवसीय 'माण्डू फेस्टिवल'' शुरू हुआ। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस बार यह फेस्टिवल 'खोजने में खो जाओ'' सोच पर आधारित है। किसानों की कर्जमाफी के लिए सरकार ने जय किसान फसल ऋण माफी का दूसरा चरण प्रारम्भ कर दिया है। सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने भिंड जिले के लहार में आयोजित कार्यक्रम में योजनान्तर्गत किसानों को फसल ऋण माफी पत्रक और किसान सम्मान पत्र/ताम्रपत्र वितरित किए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रगत शैक्षिक शिक्षा महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कहानी उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि कहानियाँ भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का अभिन्न अंग रही हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि आजकल बच्चों का कहानी से जुड़ाव कम हो रहा है। इसे जीवंत रखने के लिये स्कूलों में कहानी उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों ने रोचक एवं शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाईं। लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने देवास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 में निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें महारानी राधाबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भव्य द्वार एवं बाउंड्री वाल और शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-3 परिसर में नवीन आवासीय बालक छात्रावास के चार कक्षों का लोकार्पण शामिल है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने शाजापुर में 2215.64 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होने वाली नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा भी मौजूद है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री पी नरहरि ने खण्डवा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन और बड़वानी जिलों की नगरीय निकायों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खंडवा में स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। श्री नरहरि ने निरिक्षण के दौरान स्लॉटर हाऊस से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से मीथेन गैस बनानेवाली यूनिट को भी देखा।