Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Dec-2019

1 मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सातवें वेतन आयोग और सागर विश्वविद्यालय की बकाया राशि दी जाए. 2 मध्यप्रदेश में भूमाफिया और अपराधियों के अतिक्रमण को बचाते हुए अतिक्रमण तोड़ने में जुटे अफसरों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि प्रदेश में असली माफिया की कमर टूटे. 3 मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का कहना है कि भिंड - ग्वालियर में तो गोली चलना आम बात है, इसमें कुछ खास नहीं है. उन्होंने यह बयान रेत के अवैध उत्खनन के दौरान गोली चालन को लेकर दिया. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान को संभालते हुए कहा कि सरकार रेत का अवैध उत्खनन रोकने के लिए होमगार्ड की मदद ले रही है. 4 ग्वालियर मेले का शुभारंभ करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रशासन के अधिकारियों को मेले का कारोबार 1000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखना चाहिए. इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, लाखन सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी सहित कई विधायक भी उपस्थित थे. 5 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनाए जाने वाले मकानों के लक्ष्य में लगातार कटौती पर मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि पहले इस आवास की योजना में केंद्र 80ः राशि देता था, अब इसे 60ः कर दिया गया है और 40ः राज्य दे रहे हैं जिससे परेशानी हो रही है. 6 मध्यप्रदेश में अफसरों की लेटलतीफी से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं बांटी गई है, इसके चलते अब 58 करोड़ रुपए सरेंडर किए जाने की नौबत आ गई है. इस बारे में स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि पिछली सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उनके समय में छात्रवृत्ति वितरण ठीक नहीं था, हम जिलों में अनुपयोगी राशि की स्थिति देख रहे हैं. 7 ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित हुए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में राजनीतिक विज्ञान के पेपर के प्रश्न में क्रांतिकारी को क्रांतिकारी आतंकवादी लिखने पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है. 8 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय को विकसित करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. उन्होंने शुक्रवार को राजभवन में कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों को इस सबंध में विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं की समय सीमा में पूर्ति करने का निर्देश दे दिया गया है. 9 भाजपा के केंद्रीय संगठन ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीएए पर देशभर में जनसमर्थन जुटाने का जिम्मा सौंपा है. शिवराज सिंह ने शुक्रवार को तिरुपति में रैली करके सभा को संबोधित और कहा कि सीएए पर भ्रम का जो कुहासा फैलाया गया है वह जल्द ही हट जाएगा. 10 पोषण आहार की नई व्यवस्था को लेकर मची खींचतान के बीच प्रदेश की करीब 57000 आंगनवाड़ियों में बच्चों को हर दिन बांटने वाले पके हुए नाश्ते खिचड़ी और लप्सी की व्यवस्था को बदलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसे स्व सहायता समूह के हाथ से लेकर किसी एक समूह को देने की बात है. अब तक यह जिम्मेदारी 300 से ज्यादा स्व सहायता समूह के पास थी. 11 उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण 12 शहरों में शीतलहर के चलते तापमान तेजी से गिरा है. 8 शहरों में गुरुवार रात तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. उमरिया में सबसे कम 2.9 डिग्री सेल्सियस रहा. भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सीजन में पहली बार इतना कम है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तेज ठंड का पूर्वानुमान लगाया है.