राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस कार्य में वांछित सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। बैठक में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी शामिल हुए। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने बीते एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में नई रेत नीति लागू होने से खनिज राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। केवल 43 जिलों में रेत नीलामी में प्राप्त निविदाओं में कुल 1400 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा, जो पूर्ववर्ती सरकार को मात्र 240 करोड़ का प्राप्त होता था। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने गुना जिले की तहसील आरोन के ग्राम पनवाड़ी हाट में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का भूमि-पूजन किया। छात्रावास का निर्माण एक करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से करवाया जायेगा। वायदों को पूरी निष्ठा से निभाया : मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुए कार्यों की पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे तथा अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। जनजातीय कार्य विभाग मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडौरी में "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान मंत्री श्री मरकाम ने डिंडौरी जिले को औद्योगिक क्षेत्र बनाने की बात कही।