Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Dec-2019

1 मुस्लिम समाज द्वारा आज कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित होकर एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में अपनी मांग एनआरसी बिल के विरोध को लेकर अपनी मांग रखी । प्रशासन के सामने परासिया एसडीएम ओम नमः शिवाय अर्जरिया द्वारा ज्ञापन लिया गया भारी मात्रा में सीएसपी डीएसपी यातायात एवं पुलिस बल तैनात था। 2 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वार्डो के आरक्षण को लेकर 8 नगर पालिक सहित छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम द्वारा का आरक्षण किया गया वार्डो के आरक्षण के लिए एडीएम राजेशाही सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 3 नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत शहर को सुंदर बनाने के लिए एवं स्वच्छ करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । इसी क्रम में कलेक्ट्रेट की बाउंड्री वाल पर लोगों को जागरूक करने के लिए बाउंड्री वाल पर पेंटिंग करवाई जा रही है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 4 पांढुर्णा के भोगांव क्षेत्र में विगत दिनों 22 दिसंबर की रात को सिलवानी में एक डेड बॉडी पुलिस को मिली थी जिसके अंधे कत्ल का खुलासा आज पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी मनोज राय ने किया। कत्ल में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया एवं वैधानिक कार्रवाई की गई 5 छिंदवाडा जिले के सौसर विधानसभा के मालेगांव लोहांगि रेत खदान पर पोकलैंड मशीन उतारकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बीच नदी में पानी के बहाव को मोड़कर यहां अवैध तरीके से उत्खनन किया जा रहा है। लोहांगी रेत खदान के संचालक द्वारा एन जी टी के नियमों कि खूलेयाम धज्जियां उड़ाई जा रही है। एन जी टी के नियमो को ताक पर रखकर यहां अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन, जिम्मेदार अधिकारी ओ द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिस कारण इन रेत तस्करों के हौसले आसमान छूते नजर आ रहे हैं। 6 पुलिस अधीक्षक मनोज राय और समाज सेवी रिंकू रीतेश चौरसिया की पहल पर जागते रहो ग्रुप द्वारा नवेगांव में निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन कियागया । इस दौरान करीब 150 व्यक्तियों कीआंखों कीजांच की गई वहीं 12 मरीजो का निःशुल्क आपरेशन कियागया ।