राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में 'द रॉयल क्यूजिन फूड फेस्टिवल' का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया ... फूड फेस्टिवल में छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ,प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, आदिमजाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, मुख्य सचिव एसआर मोहंती विशेष रुप से उपस्थित रहे। 4 दिनों तक चलने वाले इस फूड फेस्टिवल में प्रदेश के शाही घरानों की मेहमान नवाजी देखने को मिलेगी । इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस कार्यक्रम से हमारे प्रदेश को अलग पहचान मिलेगी ... हमे प्रदेश की प्रोफाइल को चेंज करना होगा...तभी जाकर रोजगार आएगा...पर्यटन को बढावा मिलेगा .. इस अवसर पर पर्य़टन मंत्री सुरेंद्र बघेल ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर मध्य प्रदेश की रॉयल फैमिलीज की प्रॉपर्टीज को भी प्रमोट करने का काम किया जा रहा है । इसकी शुरुआत हमने राजघरानों के फूड फेस्टिवल से की है । राजघरानों को टूरिज्म से जुड़ने का प्रयास किया है । चार दिवसीय फूड फेस्टिवल में प्रदेश के 10 राजघरानों के परिवार और उनके रसोईये शामिल हो रहें है ... इसके अलावा देश के जाने माने शेफ भी चार दिवसीय विभिन्न सेशन में इस फेस्टिवल में शामिल होगें... और स्वादिष्ट व्यंजनों को लेकर टिप्स देगें.