मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा चर्च में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में कहा कि मसीह समाज ने मानव जाति को जोड़ने और प्रेम तथा सहयोग की भावना को मजबूत बनाने में जो योगदान दिया है, उसे पूरी दुनिया याद रखेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनिया को शांति, भाईचारे और आपसी प्यार की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कोहेफिजा स्थित आर्च बिशप हाऊस पहुँचकर आर्च बिशप डॉ. लियो कार्नेलियो एसवीडी से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केक काटा और आर्च बिशप को अपने हाथों से खिलाया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल के मानस भवन में 20वें अखिल भारतीय लोधी-लोधा-लोध युवक-युवती परिचय एवं पारिवारिक सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के साथ भारतीय मूल्यों और संस्कृति को भी आत्मसात करे क्योंकि इसी से हमारे देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह उपस्थित थे। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने क्रिश्चियनिटी और गुड गवर्नेंस विषय पर राजभवन में आयोजित संगोष्ठी में कहा कि समाज में प्रेम, स्नेह, दया और करूणा का साम्राज्य हो तथा सब सुखी, शिक्षित और प्रसन्न रहें। यही सुशासन का स्वरूप होना चाहिये। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के जीवन से हमें स्वयं कष्ट सहकर मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने होशंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 5 दिवसीय पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्रों का नियोजित विकास सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पचमढ़ी उत्सव को प्रदेश के संस्कृति कैलेण्डर में शामिल किया जायेगा। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा 26 दिसम्बर को एक दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। श्री शर्मा नई दिल्ली में कर्मभूमि (शान्ति वन के समीप) में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा के पुण्य-तिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। जनसम्पर्क मंत्री इसी दिन शाम तक भोपाल लौटेंगे।