राज्य
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में कांग्रेस ने शांति मार्च निकाला जो रंगमहल चौराहे से शुरु हुआ इस मार्च का नेतृत्व सीएम कमलनाथ ने किया। इसमें हजारों की संख्या में लोग गांधी टोपी पहने और हाथों में तिरंगा लेकर मार्च में साथ चले । इसमें सामाजिक संगठन भी शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मौके पर मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस की संस्कृति सभी धर्मो को जोड़ने की रही है। उन्होंने कहा है कि आज देश कठिनतम दौर से गुजर रहा है। जहां जनता की वास्तविक समस्याओं को सुलझाने के बजाए केंद्र रोज नए-नए ऐसे मुद्दे ला रहा है, जिनके कारण भारत की सामाजिक समरसता पर गंभीर प्रहार हो रहे हैं।